पानी पीते ही हुई बेहोश
पीड़िता ने एसपी कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया है कि वो ढाई साल पहले एक किराए के मकान में रहती थी, जहां उसकी जान पहचान एक महिला से हुई। एक दिन वह अपनी बहन के बेटे के जन्मदिन पर शाहगढ़ स्थित ग्राम बीला ले गई। वहां फैजल खान नाम का युवक भी था। फैजल अपनी कार से सहेली और उसे छोड़ने के लिए आया। कार में फैजल ने उसे पीने के लिए पानी की बॉटल दी जिसमें नशीली दवाई मिली थी। पानी पीते ही वो बेहोश हो गई और उसे जब होश आया तो वो सहेली के घर पर थी और उसे अपने साथ गलत होने का एहसास हुआ।
ब्लैकमेल कर कई बार की ज्यादती
पीड़िता के मुताबिक इस घटना के एक दिन बाद ही फैजल का उसके पास फोन आया और उसने कहा कि उसके पास अश्लील वीडियो हैं वो उसे बदनाम कर देगा। इस तरह धमकाकर आरोपी ने उसे शाहगड़ बुलाया और फिर कई बार उसके साथ धमकी देकर ज्यादती की। आरोपी फैजल अब उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है और उसके माता-पिता धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पति को पूरी बात बताई जिसके बाद रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि थाने में उसकी शिकायत नहीं लिखी गई। वहीं शाहगढ़ थाना टीआई का कहना है कि महिला दो बार थाने आई थी लेकिन उसने दोनों बार ही कुछ नहीं बताया और बाद में आने का कहकर चली गई थी।