पूरा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 14 फरवरी की रात युवती के साथ युवक ने मारपीट की थी। मारपीट में आरोपी ने युवती के सिर पर पत्थर से वार किया था। जिसमें पीड़िता को कई गंभीर चोटें आई थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुखबिर से मिली आरोपी की लोकेशन
पुलिस को मुखबिर के जरिए लोकेशन मिली थी। पुलिस की टीम ने बाघराज क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेंद अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के घर के पास ही आरोपी भी रहने लगा था। जहां उसकी पहचान पीड़िता से हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। वैलेंटाइन-डे की रात को युवती अपनी सहेली के साथ घूमते समय किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान युवक को लगा कि वह किसी और युवक से बात कर रही थी। तभी गुस्से में आकर उसने युवती को बुलाया और उसके सिर पर पत्थरों से कई वार कर दिए। मारपीट के दौरान युवती के सिर में गंभीर चोट आई थी।