scriptएमपी को मिली 531.84 करोड़ की बड़ी सौगात, 4 जिलों से गुजरने वाला नेशनल हाईवे होगा अपग्रेड | MP news national highway passing through 4 districts will be upgraded got big gift of Rs 531.84 crore | Patrika News
सागर

एमपी को मिली 531.84 करोड़ की बड़ी सौगात, 4 जिलों से गुजरने वाला नेशनल हाईवे होगा अपग्रेड

MP News: मध्यप्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात दी। जहां उन्होंने नेशनल हाईवे को अपग्रेड करने के साथ-साथ और भी कई सौगातें दी हैं।

सागरApr 08, 2025 / 03:40 pm

Himanshu Singh

MP News
MP News: मध्यप्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक और बड़ी सौगात मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश से गुजर रहे नेशनल हाईवे-34 के हिस्से को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर साझा की है।

531.84 करोड़ रुपए की स्वीकृति


केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह से 63.50 किमी लंबाई के खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने के लिए 531.84 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

बनाए जाएंगे 4 बाईपास


आगे जानकारी देते हुए लिखा है कि नेशनल हाईवे-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) पर लखनादौन से जोड़ता है। शाहगढ़-दमोह खंड के उन्नयन में 5 प्रमुख पुल, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में 4 बाईपास और दमोह के निर्मित क्षेत्रों में सर्विस/स्लिप रोड (दोनों तरफ 1.3 किलोमीटर) शामिल हैं। इस राजमार्ग के जुड़ने से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और आर्थिक विकास को भी तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

लंबे समय से चल रही थी मांग


नेशनल हाईवे 34 प्रदेश के नरसिंहपुर, सागर, दमोह और राजगढ़ से निकलता है। इस मार्ग को लंबे समय से अपग्रेड करने की मांग की जा रही थी। बता दें कि, 63.50 किलोमीटर का हिस्सा एमपी से गुजरता है। इस मार्ग के अपग्रेड होने से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

Hindi News / Sagar / एमपी को मिली 531.84 करोड़ की बड़ी सौगात, 4 जिलों से गुजरने वाला नेशनल हाईवे होगा अपग्रेड

ट्रेंडिंग वीडियो