लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए मांगी थी रिश्वत
28 जून को लोकायुक्त ने एसएडीओ संतोष कुमार जैन को बिलहरा में 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। एसएडीओ ने बिलहरा में खाद-बीज की दुकान से लाइसेंस रिन्यू और मक्का के सैंपल की रिपोर्ट पक्ष में करने के लिए 60 हजार रुपए की मांग की थी। दुकानदार ने 10 हजार रुपए एक दिन पहले ही दे दिए थे। जिसके बाद बाकी की बची हुई रकम 50 हजार रुपए देते समय एसएडीओ को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
सागर कृषि उपसंचालक राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला सामने आने के बाद एसएडीओ संतोष कुमार जैन को सस्पेंड कर दिया गया था, लिहाजा उनके वित्तीय प्रकरण भी रोके गए हैं, लोकायुक्त से जानकारी आने के बाद शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।