scriptराज्य कुश्ती अकादमी का अंतिम चयन 9 व 10 जुलाई को भोपाल में | Final selection of State Wrestling Academy will be held on 9th and 10th July in Bhopal | Patrika News
सागर

राज्य कुश्ती अकादमी का अंतिम चयन 9 व 10 जुलाई को भोपाल में

प्रथम चरण ट्रायल में 10 जून को बीना व 11 जून को खेल परिसर सागर में हुआ था। अंतिम चयन ट्रायल में चयनित पहलवानों को कुश्ती अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा।

सागरJul 04, 2025 / 05:02 pm

Rizwan ansari

Athlete young beautiful woman drinking water from a plastic bottle at summer green park, Sport woman drinking water after work out exercising

मप्र राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2025 के लिए राज्य कुश्ती अकादमी का प्रतिभा अंतिम चयन ट्रायल 9 व 10 जुलाई को भोपाल में होगा। बताया गया कि प्रथम चरण ट्रायल में 10 जून को बीना व 11 जून को खेल परिसर सागर में हुआ था। अंतिम चयन ट्रायल में चयनित पहलवानों को कुश्ती अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा। जो पहलवान चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, उन्हें कुश्ती की डे-बोर्डिंग में प्रवेश दिया जाएगा। पहलवानों को अपने मूल दस्तावेज खेल, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो साथ लेकर जाना होगा।

Hindi News / Sagar / राज्य कुश्ती अकादमी का अंतिम चयन 9 व 10 जुलाई को भोपाल में

ट्रेंडिंग वीडियो