आज प्रभारी मंत्री आएंगे
शिष्य मंडल के सदस्य डॉ. अनिल तिवारी व अनिल दुबे ने बताया कि शनिवार को राम अनुग्रह दास छोटे सरकार व उप मुख्यमंत्री जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का आगमन होगा। साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कथा का रसपान करेंगे। 8 जुलाई को राधाकृष्ण का भक्तमाल कथा में आगमन होगा।
नि:शुल्क रहेगी बस
भक्तमाल कथा में प्रतिदिन नि:शुल्क बस दोपहर 2. 45 से पद्माकर सभागार मोती नगर चौराहा से कथा स्थल तक रहेगी। गोपाल महायज्ञ में प्रमिला अनुराग प्यासी, अंजु-अनिल नायक, अरूण नायक व महेंद्र दुबे ने यज्ञ में आहुतियां दी। रमेश पांडे व बमबम महाराज ने आरती कराई। इस अवसर पर पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रताप नारायण दुबे, अजय दुबे, डॉ. अनिल तिवारी, अमृत मिश्रा, अंकित पांडे, जगदीश तिवारी, पप्पू तिवारी, अंकित दुबे व विनय मिश्रा आदि मौजूद रहे।