scriptअवैध कब्जा कर मंडी परिसर में बनाईं गईं हैं तीस दुकानें, प्रबंधन हटाने में नाकाम | Patrika News
सागर

अवैध कब्जा कर मंडी परिसर में बनाईं गईं हैं तीस दुकानें, प्रबंधन हटाने में नाकाम

एसडीएम ने फिर किए हैं अंतिम नोटिस जारी, दुकान तोड़ने की होगी कार्रवाई

सागरJul 05, 2025 / 11:42 am

sachendra tiwari

Thirty shops have been built in the Mandi premises by illegal occupation, the management has failed to remove them

कब्जा कर बनाई गईं दुकानें

बीना. कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारियों ने करीब तीस दुकानें अवैध कब्जा कर बनाई हैं और यहां व्यापार कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इन्हें हटाने के लिए अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठा पाया है। व्यापारी मंडी में व्यापार कर रहे हैं और मंडी प्रबंधन को जमीन का किराया तक नहीं मिल पा रहा है।
मंडी से मिली जानकारी के अनुसार करीब बीस वर्ष पूर्व समिति ने व्यापारियों को अस्थायी रूप से प्लांट आवंटित किए थे और फिर मंडी बोर्ड ने आंवटन निरस्त कर दिया था। इसके बाद भी तीस व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर यहां गोदाम, शेड बनाए हैं और यहां उपज की खरीद, बिक्री की जा रही है, लेकिन मंडी को इस जगह का किराया तक नहीं मिल पा रहा है। प्रबंधन ने कई बार अवैध कब्जा हटाने के नोटिस जारी किए हैं और फिर इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि शुरू से ही मंडी प्रबंधन को किराया मिलता, तो लाखों रुपए की आय होती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यापारियों ने कब्जा कर गोदाम बनाई हैं और दूसरे व्यापारियों को किराए पर भी दी हैं।
मनमर्जी से कर लेते हैं निर्माण
कुछ वर्ष पहले भी कुछ व्यापारियों ने नए गोदाम और शेड का निर्माण किया है, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। यदि अधिकारी ध्यान देते, तो नया निर्माण नहीं हो पाता है। एक माह पूर्व भी एक व्यापारी ने अतिक्रमण कर निर्माण करने का प्रयास किया था, जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की है। यदि यहां अधिकारी ध्यान नही देते, तो निर्माण कर लिया जाता।
दिए गए हैं अंतिम नोटिस
संबंधित व्यापारियों को अंतिम नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के लिए कहा गया है। यदि कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन हटाएगा। कब्जा हटने के बाद वह जगह व्यापारी को नियमानुसार आवंटित कर दी जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / अवैध कब्जा कर मंडी परिसर में बनाईं गईं हैं तीस दुकानें, प्रबंधन हटाने में नाकाम

ट्रेंडिंग वीडियो