कुछ वर्ष पहले भी कुछ व्यापारियों ने नए गोदाम और शेड का निर्माण किया है, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। यदि अधिकारी ध्यान देते, तो नया निर्माण नहीं हो पाता है। एक माह पूर्व भी एक व्यापारी ने अतिक्रमण कर निर्माण करने का प्रयास किया था, जिसपर एसडीएम ने कार्रवाई की है। यदि यहां अधिकारी ध्यान नही देते, तो निर्माण कर लिया जाता।
संबंधित व्यापारियों को अंतिम नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के लिए कहा गया है। यदि कब्जा नहीं हटा तो प्रशासन हटाएगा। कब्जा हटने के बाद वह जगह व्यापारी को नियमानुसार आवंटित कर दी जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना