बीना में रिफाइनरी, जेपी पावर प्लांट, पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम हैं, जहां से हर दिन बड़ी संख्या में कई लोग आगरा, दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन जंक्शन पर ट्रेन न रुकने के लिए कई लोग अन्य दूसरी जगहों से इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। शताब्दी एक्सप्रेस के स्टॉपेज न देने के पीछे रेलवे ने लंबे समय तक यह तर्क रखा कि जंक्शन से इस ट्रेन के लिए राजस्व प्राप्त नहीं होगा, लेकिन जब यह ट्रेन रुकने लगी तो अच्छा खासा राजस्व रेलवे को मिलने लगा है। इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को रोकने के लिए इससे बल मिला है।
वंदेभारत एक्सप्रेस हर दिन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलती है जो 8.32 बजे झांसी स्टेशन पहुंचती है। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर बीना स्टेशन से निकलती है, जिसे आसानी से दो मिनट का स्टॉपेज दिया जा सकता है। यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। हाइस्पीड ट्रेन होने से यह आसानी से रास्ते में समय को कवर कर सकती है।
जोनल स्तर पर जबलपुर में होने वाली रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग जीएम से की है, जिसे उन्होंने रेलवे बोर्ड के लिए भेज दिया है। इसके अलावा सांसद भी अपने स्तर पर इसके स्टॉपेज दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं।
संतोष ठाकुर, जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य