कीटनाशक दवा डालने से मटर की फसल हुई खराब
किसान को डेढ़ लाख रुपए का हुआ नुकसान, पोषक और फंगीसाइड की डाली थी दवा
इस स्थिति में पहुंच गई है फसल
बीना. मटर की फसल में पोषक और फंगीसाइड की दवा का छिड़काव किसान ने किया था, जिससे साढ़े तीन एकड़ की फसल खराब हो गई है। किसान ने इसकी शिकायत दुकानदार से की है, जहां से दवा खरीदी थी।
किसान जयंत पाराशर ने बताया कि फसल में कुछ दिनों पहले दवा का छिड़काव किया था, जिसके बाद फसल सूख गई है और अब उसमें लागत निकलना भी मुश्किल है। फसल खराब होने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस दुकान से दवा खरीदी है, उसे जानकारी दी है। संबंधित कंपनी को इसकी सूचना दी गई है। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत कर जांच कराने की मांग की जाएगी। किसान ने बताया कि जिस खेत की फसल में दवा डाली थी, सिर्फ वही खराब है, बाकी ठीक है। गौरतलब है कि इस प्रकार की शिकायतें आए दिन आती हैं, लेकिन फिर भी कृषि विभाग के अधिकारी दवाओं के सैम्पल नहीं लेते हैं और न जांच कराई जाती है। इसी तरह का मामला खुरई क्षेत्र के एक गांव का भी पिछले दिनों आया था, जिसमें एक किसान ने चना फसल में दवा का छिड़काव किया था, जिससे फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। यहां कृषि वैज्ञानिकों ने निरीक्षण किया था, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।
Hindi News / Sagar / कीटनाशक दवा डालने से मटर की फसल हुई खराब