प्रयागराज गए यात्रियों ने बताया कि जब वह प्रयागराज से वापस आ रहे थे, तो उन्हें गलत टे्रन में बैठाया जा रहा है। वहां पर केवल यात्रियों को रवाना करने का काम किया जा रहा है। प्रयागराज से लौटे पप्पू लोधी ने बताया कि वह 3 फरवरी को प्रयागराज स्टेशन बीना आने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्हें कटनी की बजाए झांसी की ट्रेन में बैठा दिया गया। जिस यात्रा में उन्हें 17 घंटे लग गए थे। इसके बाद झांसी से बीना की यात्रा में दो घंटे लगे और 19 घंटे में बीना आ सके, जबकि अन्य ट्रेनों से दस से 11 घंटे में बीना आ सकते थे।