scriptमुर्गियों को खिलाने वाला चावल जनता के लिए भेजा, 90 फीसदी खराब, 25 हजार क्विंटल की आई रैक | Rice meant for chicken feed was sent to the public, 90% was spoiled, a rack of 25 thousand quintals arrived | Patrika News
सागर

मुर्गियों को खिलाने वाला चावल जनता के लिए भेजा, 90 फीसदी खराब, 25 हजार क्विंटल की आई रैक

टीकमगढ़. राशन दुकानों के लिए जबलपुर और नर्मदापुरम से 25 हजार क्विंटल से अधिक चावल की रैक वेयर हाउस भेजी गई है। जिसकी क्वालिटी अत्यधिक खराब है। अधिकतर चावलों में घुन, डस्ट, पीला, काला, फफूंद और अत्यधिक टूटन है। इस चावल को अब 378 राशन दुकानों पर भेजा जाएगा, जबकि ये चावल मुर्गियों को खिलाने […]

सागरMay 13, 2025 / 07:58 pm

प्रवेंद्र तोमर

  • जबलपुर और नर्मदापुरम से आई है रैक, क्वालिटी का पता चलते ही टीकमगढ़ के अफसरों ने लिखा पत्र
टीकमगढ़. राशन दुकानों के लिए जबलपुर और नर्मदापुरम से 25 हजार क्विंटल से अधिक चावल की रैक वेयर हाउस भेजी गई है। जिसकी क्वालिटी अत्यधिक खराब है। अधिकतर चावलों में घुन, डस्ट, पीला, काला, फफूंद और अत्यधिक टूटन है। इस चावल को अब 378 राशन दुकानों पर भेजा जाएगा, जबकि ये चावल मुर्गियों को खिलाने में उपयोग किया जाता है। पिछले महीने रीवा से 1700 क्विंटल खराब चावल आया था, जो आज भी स्टॉक में रखा है। नान के अधिकारी चावल वापस के लिए वरिष्ठ अफसरों को पत्र भी लिख चुके हैं।
वेयर हाउस के अधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में चावल खाने लायक नहीं आ रहा है। जबलपुर और नर्मदापुरम से आ रहे चावल की जांच भी कर ली है। इसमें कुछ बोरी में 60 फीसदी, कुछ में 70 फीसदी और कुछ में 90 फीसदी तक टूटन भरी है। जिले के उपभोक्ताओं के लिए आने वाले चावल और गेहूं की रैक लगवाने संबंधित जिला के नागरिक आपूर्ति विभाग का एक कर्मचारी पहुंचता है। उस रैक के अनाज की क्वालिटी को पास करता है। इसके बाद संबंधित जिला का रैक जारी करता है, लेकिन यह नहीं हो रहा है। जिसके कारण जिले में खराब अनाज भेजा रहा है। इस खराब अनाज को वेयर हाउस में लोड किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
378 जिले में राशन दुकान
2,24,602 राशन लेने वाले परिवार
7,06,173 राशन लेने वाले सदस्य
02 किलो प्रति सदस्य चावल

इनका कहना
तीन महीने के लिए जबलपुर से चावलों का रैक आया है। अधिकतर ट्रकों में 90 फीसदी चावल खराब है। जिसमें टूटन, घुन, डस्ट, पीला और काला चावल है। जो उपभोक्ताओं के लिए खाने लायक नहीं है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही नागरिक आपूर्ति विभाग की है। खराब चावल की जानकारी संंबंधित विभाग को दे दी है।
मनोज पालिया, जिला प्रबंधक वेयर हाउस टीकमगढ़
इस महीने खराब चावल आया है, उसे अलग-अलग किया जा रहा है। खराब चावलों को वापस किया जाएगा, जो पहले पड़ा है, उसको भी वापस किया जाएगा। जबलपुर डीएम नान को पत्र भी दे दिया है।
लोकेंद्र सिंह सरल, एसडीएम एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकमगढ़

Hindi News / Sagar / मुर्गियों को खिलाने वाला चावल जनता के लिए भेजा, 90 फीसदी खराब, 25 हजार क्विंटल की आई रैक

ट्रेंडिंग वीडियो