बिलहरा में फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग का शव
परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात घर के सभी लोग खाना खोकर सो गए थे, गुरुवार सुबह परिजन जागे तो बुजुर्ग घर पर नहीं थी।
सागर. बिलहरा में एक बुजुर्ग महिला का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बिलहरा के वार्ड क्रमांक-1 में रहने वाली 60 वर्षीय दुर्गा चढ़ार का शव उसके घर के पास लोहे के पिलर से लटका मिला है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात घर के सभी लोग खाना खोकर सो गए थे, गुरुवार सुबह परिजन जागे तो बुजुर्ग घर पर नहीं थी। आसपास देखा तो रस्सी के फंदे से महिला का शव लटक रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया उसके बारे में परिजन के बयान लिए जा रहे हैं।
Hindi News / Sagar / बिलहरा में फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग का शव