3 दिन पुराना है वीडियो
महिला थाना पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो शुक्रवार 16 मई की दोपहर का है। सानौधा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत की थी कि उसकी शादी बंडा क्षेत्र में हुई थी, लेकिन अब उसका पति साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। इसी मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। अचानक किसी बात पर उनके बीच बहस हुई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार, पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस के सवाल, भाजपा ने किया पलटवार
पुलिस ने विवाद कराया शांत
हालांकि 5 मिनट में ही पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में लड़के का कहना था कि वह पत्नी को साथ रखने तैयार है, लेकिन वह खुद ससुराल नहीं आ रही है। पति-पत्नी के परिवार के बीच मामूली विवाद हुआ था, लेकिन थाने के बाहर लड़ाई-झगड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी जेल पहुंच गए हैं।संतोषी कनासिया, महिला थाना प्रभारी