scriptथाने के सामने मार कुटाई, जमकर चले चप्पल-पत्थर, देखें वायरल वीडियो | Video Viral of Mahila Thana of sagar where family members of couple fought with each other with slippers and pelted stones | Patrika News
सागर

थाने के सामने मार कुटाई, जमकर चले चप्पल-पत्थर, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: महिला पुलिस थाने के सामने पति-पत्नी के परिजन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थर-चप्पल चलने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सागरMay 19, 2025 / 02:37 pm

Akash Dewani

Video Viral of Mahila Thana of sagar where family members of couple fought with each other with slippers and pelted stones
Video Viral: मध्य प्रदेश के सागर में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर महिला थाना के परामर्श केंद्र पहुंचे दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। बहस करते-करते लोगों ने गाली-गलौज कर एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे और जूते-चप्पल से मारपीट शुरू कर दी। थाने के बाहर विवाद देख तत्काल पुलिसकर्मी बाहर निकले और सभी को शांत कराया, लेकिन इसी बीच सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस विवाद का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

3 दिन पुराना है वीडियो

महिला थाना पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो शुक्रवार 16 मई की दोपहर का है। सानौधा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत की थी कि उसकी शादी बंडा क्षेत्र में हुई थी, लेकिन अब उसका पति साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। इसी मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। अचानक किसी बात पर उनके बीच बहस हुई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें

रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार, पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस के सवाल, भाजपा ने किया पलटवार

पुलिस ने विवाद कराया शांत

हालांकि 5 मिनट में ही पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में लड़के का कहना था कि वह पत्नी को साथ रखने तैयार है, लेकिन वह खुद ससुराल नहीं आ रही है। पति-पत्नी के परिवार के बीच मामूली विवाद हुआ था, लेकिन थाने के बाहर लड़ाई-झगड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी जेल पहुंच गए हैं।
संतोषी कनासिया, महिला थाना प्रभारी

Hindi News / Sagar / थाने के सामने मार कुटाई, जमकर चले चप्पल-पत्थर, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो