मंडी में चना मसूर के दामों में भी गिरावट आई है। पहले चना समर्थन मूल्य से ऊपर बिक रहा था, जो अब घटकर 5300 रुपए क्विंटल पर आ गया है। मसूर के दाम भी गिरे हैं। चने के दाम अच्छे होने के कारण किसानों ने कम पंजीयन कराए हैं, जो अब बढ़ सकते हैं।
क्षेत्र में सबसे ज्यादा गेहूं की बोवनी हुई है, जिसका रकबा 23 हजार हेक्टेयर है और फसल अच्छी होने से उत्पादन भी अच्छा है। किसानों का कहना है यदि गेहूं के दाम मंडी में कम मिलेंगे, तो वह समर्थन मूल्य पर ही बेचेंगे, जिससे घाटा न हो।
फसल पंजीयन
गेहूं 3976
चना 1563
मसूर 4144
सरसों 83