380 से अधिक FIR भी कराई गई
आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि इन पकड़ी 800 चोरियों में से 381 मामलों में FIR दर्ज कराई गई है। जो लोग समय से बिजली बिल का भुगतना कर रहे हैं उन्होंने सभी मामलों में FIR कराए जाने और जिन लोगों के यहां बिजली चोरी की जा रही थी उन्हे हमेशा के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से डिफॉल्टर घोषित किए जाने की मां की है। यह रिपोर्ट पॉवर कॉर्पोरेशन ने मुख्यालय भेजी तो सहारनपुर में हो इतने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का ग्राफ देखकर मुख्यालय भी हैरान है। इतनी बड़ी चोरी पर पॉवर कॉर्पोरेशन के स्थानीय अफसरों के फटकार पड़ी है और अब निरंतर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन चोरों की वजह से सहारनपुर में चलेगा निरंतर अभियान
सहारनपुर में इतनी बड़ी बिजली चोरी सामने आने के बाद अब मुख्यालय से सहारनपुर पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यानी साफ है कि अब सहारनपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिशेष अभियान चलेगा। इस अभियान में डोर-टू-डोर लोगों के बिजली मीटर चेक किए जाएंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि ये बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद अब बिजलीघरों पर भी भार कम हुआ है। आने वाले समय में मौसम परिवर्तन के साथ ही बिजली की खपत बढ़ेगी इसलिए अभियान को निरंतर चलाया जाएगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।