मंडलायुक्त ने जारी किए निर्देश ( Order )
सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए यह आदेश सहारनपुर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ( IAS ) ने जारी किए हैं। दरअसल
सहारनपुर मंडलायुक्त सड़क दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील हैं। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए अपने निर्देशों में उन्होंने कहा है कि शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी, जो दुपहिया वाहनों से कार्यालय आते जाते हैं उनके लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इतना ही नहीं उनके साथ बैठने वाले सहयात्री को भी हेलमेट पहनना होगा। मंडलायुक्त ने कहा है कि जो अधिकारी और कर्मचारी चारपहिया वाहन यानी कार से आते-जाते हैं उनके लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सभी कार्यालयों के बाहर होगी चेकिंग
अभी तक आपने चौराहों पर आम जनता की चेकिंग करते हुए पुलिसकर्मियों को देखा होगा लेकिन अब मंडलायुक्त ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की भी चेकिंग का अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने कहा है कि कार में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ जो सहयात्री होंगे उन्हे भी सीट बेल्ट लगाना होगा। यदि सहयात्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो इसके जिम्मेदार भी सरकारी-कर्मचारी और अधिकारी होंगे। इतना ही नहीं आदेशों के शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए मंडलायुक्त ने सभी सरकारी कार्यालयों के गेट पर चेकिंग कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।