दीवार पर पोस्टर लगाने का विरोध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद की पश्चिमी दीवार से सटाकर उस जगह बवालियों के फोटो वाले फ्लैक्स लगवाये थे जहां पर 24 नवंबर को हिंसा (Sambhal Violence) हुई थी। फ्लैक्स लगाने के लिए पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम एक घंटे से ज्यादा समय तक मौके पर रही मगर उस समय वहां कोई नहीं पहुंचा। जब पुलिस वापस लौट गई तो कुछ देर बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली मौके पर पहुंचे और जामा मस्जिद की दीवार पर पोस्टर लगाने का विरोध किया।
ASP ने दी हिदायत
जफर अली ने कोतवाल और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी फोन कर अपना विरोध दर्ज कराया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर खड़े होकर विरोध की बात पर सख्त एतराज करते हुए हिदायत दी कि फिर पुलिस भी ऐसा बर्ताव करेगी जैसा सड़क पर हंगामा करने वालों के साथ किया जाता है। दो युवकों को हिरासत में लिया
जफर अली से कहा गया कि वह कोतवाली चलें और वहां पर बात करें। इस बीच पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया। जफर अली खुद कोतवाली पहुंच गये। देर शाम दर्जनों अधिवक्ता जफर अली के समर्थन में कोतवाली पहुंचे। देर रात तक वहां वार्ता का दौर चलता रहा। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि जफर अली को संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।