scriptSambhal News: जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध, संभल ASP की जामा मस्जिद सदर से हॉट टॉक | Sambhal ASP hot talk from Jama Masjid Sadar | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध, संभल ASP की जामा मस्जिद सदर से हॉट टॉक

Sambhal News: यूपी की संभल पुलिस ने जामा मस्जिद पर उपद्रवियों के फोटो वाले पोस्टर फ्लैक्स लगवाये तो अधिकारियों के वापस जाने के कुछ देर बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद की दीवार पर पोस्टर लगाने पर एतराज किया।

सम्भलFeb 15, 2025 / 02:07 pm

Mohd Danish

Sambhal ASP hot talk from Jama Masjid Sadar

Sambhal News: जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध..

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में उपद्रवियों के पोस्टर लगाने पर जामा मस्जिद कमेटी के सदर और उनके भाई आक्रोशित हो गए। सदर जफर अली ने उच्चाधिकारियों को फोन करके आपत्ति जताई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे तो नोंकझोंक जैसे हालात भी बने। मौके से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद जामा मस्जिद सदर भी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में घंटों तक वार्ता का दौर चलता रहा। अधिवक्ता भी वहां बातचीत के लिए पहुंचे।

दीवार पर पोस्टर लगाने का विरोध

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद की पश्चिमी दीवार से सटाकर उस जगह बवालियों के फोटो वाले फ्लैक्स लगवाये थे जहां पर 24 नवंबर को हिंसा (Sambhal Violence) हुई थी। फ्लैक्स लगाने के लिए पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम एक घंटे से ज्यादा समय तक मौके पर रही मगर उस समय वहां कोई नहीं पहुंचा। जब पुलिस वापस लौट गई तो कुछ देर बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली मौके पर पहुंचे और जामा मस्जिद की दीवार पर पोस्टर लगाने का विरोध किया।

ASP ने दी हिदायत

जफर अली ने कोतवाल और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी फोन कर अपना विरोध दर्ज कराया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर खड़े होकर विरोध की बात पर सख्त एतराज करते हुए हिदायत दी कि फिर पुलिस भी ऐसा बर्ताव करेगी जैसा सड़क पर हंगामा करने वालों के साथ किया जाता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में बार‍िश से फ‍िर बदलेगा मौसम, 20 फरवरी को बारिश के आसार, जानें आज का अपडेट

दो युवकों को हिरासत में लिया

जफर अली से कहा गया कि वह कोतवाली चलें और वहां पर बात करें। इस बीच पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया। जफर अली खुद कोतवाली पहुंच गये। देर शाम दर्जनों अधिवक्ता जफर अली के समर्थन में कोतवाली पहुंचे। देर रात तक वहां वार्ता का दौर चलता रहा। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि जफर अली को संभल हिंसा (Sambhal Violence) मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध, संभल ASP की जामा मस्जिद सदर से हॉट टॉक

ट्रेंडिंग वीडियो