scriptसंभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, मास्टरमाइंड का ISI और दाऊद गैंग से संबंध | Sambhal violence has Pakistan connection mastermind connected with ISI and Dawood gang | Patrika News
सम्भल

संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, मास्टरमाइंड का ISI और दाऊद गैंग से संबंध

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, हिंसा की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड का दाऊद इब्राहिम के गैंग से और ISI से संबंध है।

सम्भलFeb 22, 2025 / 02:10 pm

Sanjana Singh

संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, मास्टरमाइंड का ISI और दाऊद गैंग से संबंध

संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, मास्टरमाइंड का ISI और दाऊद गैंग से संबंध

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आरोपियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमले के आरोप लगाए गए हैं। घटनास्थल से पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए थे।
आरोपपत्र के अनुसार, संभल निवासी सादिक साथा ने यहां हिंसा की साजिश रची, जो अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहता है। हिंसा में पांच लोग मारे गए थे और कई घायल हुए। सादिक पहले भी दिल्ली-एनसीआर में कार चोरी गैंग में रह चुका है। इस गैंग ने 300 से ज्यादा कारें चुराईं हैं। हालांकि, फर्जी पासपोर्ट के आधार पर वह विदेश भागने में सफल रहा। सादिक का संबंध दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी बताया गया है।

हिंसा मामले में 12 FIR दर्ज

संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से सात मामले संभल कोतवाली, चार मामले नखासा थाने और एक जीरो एफआईआर मुरादाबाद में दर्ज की गई है। छह मामलों में पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। जो लोग संदिग्ध नहीं हैं, उन्हें बरी भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

संभल का उस्मान पाकिस्तान में अरेस्ट, दंगों वाले दीपा सराय इलाके से है कनेक्शन

80 गिरफ्तार, 79 अब भी फरार

एसपी ने बताया कि छह मुकदमों में शुरुआत से 36 लोग नामजद थे। इसके बाद 123 लोगों के नाम प्रकाश में आए थे। कुल मिलाकर 159 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 80 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही 79 लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर भी लगाए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Hindi News / Sambhal / संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, मास्टरमाइंड का ISI और दाऊद गैंग से संबंध

ट्रेंडिंग वीडियो