बताया जा रहा है कि, बसपा नेता शुभम साहू पर रविवार रात 12.30 बजे अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। बेहद गंभीर रूप से घायल शुभम को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शादी की खुशियों में पसरा मातम, दूल्हे के घर के सामने ट्रक ने नाना को कुचला दो दिनों पूर्व कांग्रेस छोड़ बसपा का थामा था दामन
शुभम साहू पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रह चुके थे। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ली थी और दो दिन पूर्व ही भोपाल से सतना लौटे थे।
शुभम पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज
स्थानीय सूत्रों की मानें तो शुभम और उनके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अकसर विवाद होता रहता था। शुभम पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और साल 2024 में उन्हें जिला बदर तक किया जा चुका है। यह भी पढ़ें- मंत्री जी पर मारपीट का आरोप, रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल टेबल न मिलने पर भड़के! Video जमीन विवाद में हत्या की खबर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगों से जमीन की विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है।
पुलिस का दावा- जल्द हत्यारे सलाखों के पीछें होंगे
हत्या के समय उनके साथ कौन कौन लोग मौजूद थे या वो घर में अकेले थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। किसी ने बीच बचाव किया या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।