सवाईमाधोपुर/खण्डार। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि आलू से सोना बना देंगे। आलू से सोना तो मैं नहीं बना सकता, लेकिन मुझे यह विश्वास है कि खेत को अगर पानी मिलेगा तो किसान सोना जरूर पैदा कर सकता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेर परिसर में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने जो कार्य पांच वर्ष में नहीं किए हैं, उससे अधिक हमने डेढ़ साल में कर दिए है। इस दौरान सीएम ने 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क का निर्माण कराने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और चेक वितरित किए।
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा उनके इसी सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
राम जल सेतु लिंक परियोजना पर काम शुरू
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार महिला, किसान, युवा व मजदूर इन चार जातियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। राजस्थान को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता है और इसके लिए हमने सरकार में आते ही राम जल सेतु लिंक परियोजना (ERCP) पर काम शुरू कर दिया। पेपर लीक पर सीएम भजनलाल ने कहा कि जिन लोगों ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया है, उन लोगों को हमारी सरकार लगातार सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।