scriptराजस्थान: MP के बॉर्डर पर बाघों का शिकार, रणथम्भौर के बाघ होने की आशंका, शिकारियों ने पूछताछ में उगला ये सच | Rajasthan Tigers Poached on MP Border Suspected to Be from Sawaimadhopur Ranthambore Poachers Confess During Interrogation | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान: MP के बॉर्डर पर बाघों का शिकार, रणथम्भौर के बाघ होने की आशंका, शिकारियों ने पूछताछ में उगला ये सच

मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर बाघों का शिकार होने का मामला सामने आया है। इन बाघों के रणथम्भौर के होने की संभावना जताई जा रही है। गत दिनों सवाईमाधोपुर, श्योपुर और करहाल मार्ग पर घेराबंदी कर छह शिकारियों को गिरफ्तार किया था।

सवाई माधोपुरJul 03, 2025 / 07:35 am

Arvind Rao

Sawaimadhopur News

मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर बाघों का शिकार (फोटो- पत्रिका)

सवाईमाधोपुर: एमपी बॉर्डर पर बाघों के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स, शिवपुरी, श्योपुर और रणथम्भौर नेशनल पार्क की संयुक्त टीम ने गत दिनों सवाईमाधोपुर, श्योपुर और करहाल मार्ग पर घेराबंदी कर छह शिकारियों को गिरफ्तार किया था।

शिकारियों ने पूछताछ में तीन तेंदुए और तीन बाघों का शिकार करना स्वीकार किया है। इसकी पुष्टि फॉरेंसिंक रिपोर्ट से भी हो चुकी है। ये बाघ रणथम्भौर के हैं या नहीं इसकी पुष्टि के लिए बाघों के अवशेषों को जांच के लिए नेशनल इंस्टिटयूट और बॉयोलोजिकल साइसेंज बेंगलूरु भेजा गया है।


ये हुए हैं गिरफ्तार


वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में आरोपी दौजी भील पुत्र शंकर भील निवासी दौसा, सुनीता भील पत्नी दौजी भील निवासी दौसा और आरोपी राजाराम मोगया निवासी टोंक हैं। इसके अलावा टीम ने बेस्ता भील निवासी करहाल, बनीराम मोग्या निवासी शिवपुरी, नरेश उर्फ कल्लू निवासी कोलारस शिवपुरी को भी गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी वर्तमान में केन्द्रीय जेल शिवपुरी में बंद हैं।
यह भी पढ़ें

सरिस्का टाइगर रिजर्व की सीमा पुनर्निर्धारण पर उठा विवाद, वन्यजीव प्रेमियों और सरकार में मतभेद


ये बाघ-बाघिन हैं लापता


रणथम्भौर से अब तक कई बाघ-बाघिन इलाके की तलाश में रणथम्भौर से निकलकर एमपी के जंगलों में पहुंच चुके हैं। इनमें बाघ टी-38, टी-72, टी 132, टी-136 आदि कई बाघ-बाघिन हैं। वहीं, वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून 2022 से मई 2024 के बीच करीब पांच बाघ-बाघिन लापता हैं। इनमें बाघिन टी-79, टी-131, टी-138,टी-139 व टी-2401 आदि शामिल हैं।

रणथम्भौर से एमपी के कूनो और माधव नेशनल पार्क तक प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर है। रणथम्भौर से निकलकर कई बाघ-बाघिन एमपी के जंगलों की ओर आ जाते हैं। ऐसे में शिकार किए गए बाघ-बाघिन का संबंध रणथम्भौर से हो सकता है।

रणथम्भौर से बाघ-बाघिन कूनो, माधव नेशनल पार्क की ओर जाते हैं


शिकारियों के गिरोह में से दो दौसा और एक टोंक का है। वहीं, रणथम्भौर कूनो और माधव नेशनल पार्क के बीच में एक प्राकृतिक टाइगर कॉरिडोर है, जिससे होकर रणथम्भौर के बाघ-बाघिन कूनो, माधव नेशनल पार्क की ओर जाते हैं। इसी टाइगर कॉरिडोर पर शिकारियों के गिरोह ने बाघों का शिकार किया है। ऐसे में ये रणथम्भौर से एमपी की ओर निकलने वाले बाघ-बाघिन भी हो सकते हैं।
-अजय दुबे, वन्यजीव विशेषज्ञ

एमपी की टीम ने शिकारियों को पकड़ा है। हमारी टीम सहयोग के लिए रणथम्भौर से भेजी गई थी। एमपी की टीम ने ही शिकारियों की सूचना पर जानवरों की हड्डियां व कुछ अवशेष जब्त किए हैं। इन्हें जांच करवाने के लिए भेजा है। जहां से शिकारी पकड़े हैं। वहां एमपी और राजस्थान दोनों जगह के बाघ-बाघिनों का मूवमेंट रहता है। जांच के बाद ही बाघ-बाघिन के शिकार होने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
-अनूप के आर, सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान: MP के बॉर्डर पर बाघों का शिकार, रणथम्भौर के बाघ होने की आशंका, शिकारियों ने पूछताछ में उगला ये सच

ट्रेंडिंग वीडियो