वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैमरे में बाघिन के साथ एक शावक नजर आया है, लेकिन विभाग के अनुसार बाघिन की ओर से दो शावकों को जन्म देना बताया जा रहा है। एहतियात के तौर पर वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है।
पहले लापता हो गए थे शावक
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन टी-103, बाघिन टी-73 की संतान है। इसकी उम्र करीब आठ से नौ साल के बीच बताई जा रही है। वहीं शावकों की उम्र चार से पांच माह के आसपास मानी जा रही है। यह खबर सुनकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।
वन मंत्री ने किया ट्वीट
बाघिन टी-103 के शावकों के जन्म की खुशखबरी को वन मंत्री संजय शर्मा ने ट्विटर और फेसबुक पर ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा… रणथम्भौर से आई खुशखबरी… रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघिन टी-103 शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है, जिससे 2 शावकों की जन्म की पुष्टि हुई है। इनका कहना है…
रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज में बाघिन टी-103 शावक के साथ फोटो कैमरा में ट्रेप हुई है। वन विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
- रामानंद भाकर, उपवन संरक्षक, रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।