scriptबढ़ती मंहगाई में दिव्यांगों की मांगः 600 की जगह 5000 रुपए मासिक पेंशन और बिना गारंटी लोन की मांग | Demand of disabled people due to rising inflation: Demand for monthly pension of Rs 5000 instead of Rs 600 and loan without guarantee. | Patrika News
सीहोर

बढ़ती मंहगाई में दिव्यांगों की मांगः 600 की जगह 5000 रुपए मासिक पेंशन और बिना गारंटी लोन की मांग

सीहोर. दिव्यांग कल्याण विकास परिषद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। संघ ने दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपए महीना और बिना गारंटी रोजगार और आवास ऋण दिलाने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष सुखवेंद्र दांगी ने बताया कि यदि कोई दिव्यांग अपना […]

सीहोरFeb 05, 2025 / 01:58 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

कलेक्ट्रेट में सीएम के नाम दिया ज्ञापन

सीहोर. दिव्यांग कल्याण विकास परिषद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। संघ ने दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपए महीना और बिना गारंटी रोजगार और आवास ऋण दिलाने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष सुखवेंद्र दांगी ने बताया कि यदि कोई दिव्यांग अपना काम शुरु करना चाहता है और आर्थिक मदद के लिए ऋण लेने बैंक जाता है तो बैंक बिना गारंटी के ऋण नहीं देते हैं। ज्ञापन देकर संघ की तरफ से मांग की गई है कि सरकार दिव्यागजनों को बैंकों के माध्यम सरल प्रकिया से व्यवसाय के लिए लोन दिलाए।
दिव्यांग कल्याण विकास परिषद के कोषाध्यक्ष कमलेश राठौर ने बताया कि बढ़ती मंहगाई के इस दौर में सरकार मात्र 600 रुपए दिव्यांग पेंशन दे रही है, इतनी राशि में जीना कैसे संभव है। मंहगाई के अनुपात में सरकार को पेंशन राशि पांच हजार करना चाहिए। बैटरी से चलने वाली गाड़ी का सामान नहीं मिलता है और बहुत जल्दी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस स्थान पर पेट्रोल गाड़ी दी जाए, जिस से की राहत मिल जाए।
जिलाध्यक्ष सुखवेंद्र सिंह दांगी ने कहा कि दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से बिना गारंटी के लोन दिलाया जाए, साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाए। स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि और आवास उपलब्ध कराएं जाए। दिव्यांगों के लिए बनने वाले छात्रावास का टेंडर दिव्यांगों को ही दिया जाए। जिला चिकित्सालय बोर्ड मीटिंग में एक ही जगह बैठकर प्रमाण पत्र बनाए जाए। मांग करने वालों में कमलेश राठौर, सुख विंदर, गुलाब सिंह मेवाडा, विष्णु दांगी, श्रवण कुमार वास्तवार, गोपाल, नेपाल दांगी, उमा चौरसिया, संतोष कुमार, हेम सिंह, हरीचरण, सुनील राठौर, राम सिंह गौर, कुलदीप लोधी, राहुल सेन, भूमिका चौरसिया, चिंता बाई, अरविंद गुर्जर आदि शामिल थे।

Hindi News / Sehore / बढ़ती मंहगाई में दिव्यांगों की मांगः 600 की जगह 5000 रुपए मासिक पेंशन और बिना गारंटी लोन की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो