scriptकुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजनः 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना | Special event on Mahashivratri in Kubereshwar Dham: Shiv Mahapuran Katha from 25th February, possibility of lakhs of devotees coming. | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजनः 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

चित्तौड़िया हेमा स्थित श्री कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 25 फरवरी से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावनाएं जताई जा रहीं हैं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए तैयारियां की जा रही […]

सीहोरFeb 05, 2025 / 07:29 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

कथा स्थल का निरीक्षण कर व्यापक तैयारियों का जायजा लेते हुए

चित्तौड़िया हेमा स्थित श्री कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर 25 फरवरी से सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावनाएं जताई जा रहीं हैं श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष सभी तरह की सुविधाओं को बढ़ाया गया है,जिससे कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
बुधवार को कलेक्टर श्री बालागुरू के. और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने कथा स्थल का निरीक्षण कर व्यापक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाई गई है। आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इनमें पेयजल, बिजली, स्वच्छता, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, स्वास्थ्य शिविर, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और सहायता केंद्र शामिल हैं। विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी
निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, सीएसपी श्री निरंजन सिंह राजपूत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को समय पूर्व अपने-अपने कार्यक्षेत्र में तैनात होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजनः 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो