scriptएमपी के मंत्री जी ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान…’ | mp news minister karan singh verma gave controversial statement said Pakistan is ahead in taking free wheat and while voting | Patrika News
सीहोर

एमपी के मंत्री जी ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान…’

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर में मंत्री करण सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में आ गए हैं।

सीहोरFeb 07, 2025 / 05:44 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। एक बार वह अपने बयान के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने वोट न देने वालों पर तंज कसते हुए कहा है कि इन्हें न जाने पाकिस्तान की माता आ जाती है, ये लोग BJP को वोट नहीं देते हैं, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं। भइया ये देश आपका है। यह बयान उन्होंने शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान दिया है।

बीजेपी ने दिया ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महान नेता


मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि भाजपा ने ही भारत को पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम जैसा महान नेता दिया था। कोई भी वर्ग का व्यक्ति हो, वह हिंदुस्तानी है। हम किसी को छांटते नहीं हैं, हम देश के लिए काम करते हैं।

शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण


मंत्री करण सिंह वर्मा ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण और शहीद स्मारक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। शहीद नायक जितेंद्र कुमार की स्मृति में 10 लाख रुपए की लागत से शहीद स्मारक बनाया गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि वीर सूपत जितेंद्र कुमार और उनके परिवार पर हमें गर्व है। इन्हीं सैनिकों के त्याम और बलिदान के कारण देश सुरक्षित है। जिस वजह से हम सभी चैन क नींद सो रहे हैं।

परिजनों का किया सम्मान


इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने शहीद नायक जितेंद्र कुमार की पत्नी और माता-पिता का शॉल श्रीफल भेंट करके सम्मान किया। जितेंद्र कुमार 8 दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

Hindi News / Sehore / एमपी के मंत्री जी ने दिया विवादित बयान, बोले- ‘मुफ्त का गेहूं लेने में आगे और वोट देते समय पाकिस्तान…’

ट्रेंडिंग वीडियो