scriptBig news: स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार पलटी, नौ घायल | Big news: Car overturns while trying to save a scooter driver, nine injured | Patrika News
सिवनी

Big news: स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार पलटी, नौ घायल

डूंडासिवनी थाना क्षेत्र की घटना, सभी की हालत स्थिर

सिवनीMar 13, 2025 / 10:40 am

ashish mishra

सिवनी. जिले में सडक़ हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के नगझर बाइपास पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को भीषण सडक़ हादसे में नौ लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सडक़ किनारे एक कार स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि में कार में सवार नौ लोग इधर-उधर छिटक गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम कार जबलपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में श्याम सिंह सूर्यवंशी (55), बंडोल निवासी शशी बाई (50), रमान प्रसाद तेकाम (35), सुखवती पति रमान प्रसाद तेकाम (30), अन्नया (04), गोलू (30), रोहित रजक (22), बारापत्थर निवासी नैतिक पिता संतोष नागौत्रा (14), राहीवाड़ा निवासी पार्थ पिता भरत पवार (14) शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Hindi News / Seoni / Big news: स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार पलटी, नौ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो