scriptMP Vidhan Sabha Session: वर्ष 2020 से अब तक जिले में 31399 बालिकाओं का जन्म | MP: From the year 2020 till now, 31399 girls have been born in the district | Patrika News
सिवनी

MP Vidhan Sabha Session: वर्ष 2020 से अब तक जिले में 31399 बालिकाओं का जन्म

सिवनी विधायक ने विधानसभा में किया प्रश्न, मंत्री ने दिया जवाब

सिवनीMar 13, 2025 / 10:46 am

ashish mishra


सिवनी. सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने विधानसभा में सिवनी जिले के अंतर्गत लाड़ली बहना योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत आवेदन एवं उनकी संपूर्ण जानकारी मांगी। जिसका जवाब महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दिया। उन्होंने बताया कि सिवनी जिले में 1 जनवरी 2020 से अब तक 31399 बालिकाओं के जन्म रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं और उसमें से 31264 बालिकाओं के लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन भरे गए हैं। इस समयावधि में हितग्राहियों द्वारा 2730 आवेदन अपील हेतु दिए गए हैं, उसमें से 2716 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं। सिवनी विधायक ने यह प्रश्न किया कि 1 जनवरी 2020 से अब तक लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग द्वारा कुल कितना आवंटन सिवनी जिले को प्राप्त हुआ है और यह राशि कब-कब, किस कार्यक्रम के लिए और कहां-कहां व्यय की गई है। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इस अवधि में योजना के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के लिए कोई आावंटन प्राप्त नहीं हुआ है।
सीपीसीटी की वैधता को लेेकर नहीं है प्रस्ताव
सीपीसीटी परीक्षा की वैधता को लेकर लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह(बाबा) द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि सीपीसीटी स्कोर कार्ड की सात वर्ष की वैधता समाप्त किए जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दरअसल विधायक ने यह सवाल किया था कि क्या शासन स्कोर कार्ड की वैधता जीवनकाल तक वैध करके प्रदेश के युवाओं को संरक्षित करेगी एवं इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है। वहीं केवलारी विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर विधानसभा में सवाल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र लोक सेवा(पदोन्नति) नियम, 2002 को उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित निर्णय के तहत अपास्त किया गया है, जिसके विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश द्वारा यथास्थिति बनाए रखने से पदोन्नति की प्रक्रिया बाधित है। इस संबंध में विभाग द्वारा कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
657 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई
सिवनी विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए प्रयास कर रही है। जबलपुर संभाग में एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई की भी उन्होंने जानकारी दी। बताया कि 657 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। शासन द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न विभागों सहित नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया है। विधायक ने शासकीय सेवकों को निलंबन करने के प्रावधान को लेकर प्रश्न पूछा। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के अनुसार निलंबन आदेश की तिथि से 45 दिन के भीतर आरोप पत्रादि जारी किए जाने के नियम हैं, लेकिन जहां अनुशासनिक प्राधिकारी राज्य सरकार या उच्च न्यायालय हो, वहां निलंबन आदेश की तिथि से 90 दिन के भीतर आरोप पत्रादि जारी किए जाने के नियम हैं।

Hindi News / Seoni / MP Vidhan Sabha Session: वर्ष 2020 से अब तक जिले में 31399 बालिकाओं का जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो