scriptकश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले NH-44 पर 7 किमी. लंबा जाम, प्रयागराज जा रहे वाहनों को रोका | MP NEWS 7 km long jam on NH-44, vehicles going to Prayagraj stopped | Patrika News
सिवनी

कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले NH-44 पर 7 किमी. लंबा जाम, प्रयागराज जा रहे वाहनों को रोका

MP NEWS: NH-44 पर सिवनी में करीब 7 किमी. लंबा जाम लगा, प्रयागराज की तरह जा रहे वाहनों को पुलिस ने रोका, हजारों लोग परेशान…।

सिवनीFeb 09, 2025 / 07:01 pm

Shailendra Sharma

seonoi
MP NEWS: कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले NH-44 पर मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में रविवार को लंबा जाम लग गया। दरअसल रविवार को एनएच-44 पर अचानक ही वाहनों का दबाव बढ़ गया है। अधिकतर वाहन प्रयागराज की तरफ जा रहे हैं। रविवार दोपहर सिवनी जिले के छपारा थाना को सूचना मिली की जबलपुर की तरफ एनएच-44 पर लंबा जाम लगा हुआ है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए छपारा थाना क्षेत्र में वाहनों को रोक दिया जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने रविवार शाम 4 बजे एनएच-44 पर नागपुर, छिंदवाड़ा की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रहे वाहनों को छपारा बाइपास पर रोक दिया। ऐसे में सात किमी लंबी दूरी तक जाम लग गया। वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है और जाम का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। वाहन में सवार यात्री परेशान हो रहे हैं। उन्होंने सड़क पर उतरकर नारेबाजी भी की। पुलिस का कहना है कि जैसे ही जबलपुर में वाहनों की स्थिति सामान्य होगी वह वाहनों को जाने देंगे।

यह भी पढ़ें

कजिन सिस्टर की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान


जाम में फंसे मुंबई निवासी दिनेश ने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी मां प्रयागराज गई हुई थीं। वहां उनका देहांत हो गया है, वो कार से मां का शव लेने के लिए जा रहे थे लेकिन यहां जाम में फंस गए हैं। अब समझ में नहीं आ रहा है की क्या करें। पुलिस भी आगे जाने नहीं दे रही है।

Hindi News / Seoni / कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले NH-44 पर 7 किमी. लंबा जाम, प्रयागराज जा रहे वाहनों को रोका

ट्रेंडिंग वीडियो