scriptनागपुर-सिवनी-जबलपुर के रास्ते न जाएं प्रयागराज महाकुंभ, एडवाइजरी जारी | mp news Do not go to Prayagraj Maha Kumbh via Nagpur-Seoni-Jabalpur, advisory issued | Patrika News
सिवनी

नागपुर-सिवनी-जबलपुर के रास्ते न जाएं प्रयागराज महाकुंभ, एडवाइजरी जारी

mp news: यूपी में ट्रैफिक रोका गया, सिवनी पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से की रोड से प्रयागराज न जाने की अपील…।

सिवनीFeb 09, 2025 / 08:49 pm

Shailendra Sharma

seoni jaam
mp news: मध्यप्रदेश के जो भी लोग या मध्यप्रदेश से होकर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले सभी लोगों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। जगह जगह लगे लंबे जामों को देखते हुए सिवनी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और नागपुर सिवनी और जबलपुर के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ न जाने की अपील की है। पुलिस ने अपील की है कि जो भी यात्री अपनी यात्रा टाल सकते हैं वो टाल दें क्योंकि अगले 24 घंटे तक जाम खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

सिवनी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सिवनी पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें बताया है कि नागपुर, सिवनी, जबलपुर हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन आ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है। यूपी में ट्रैफिक रोक दिया गया है जिसके कारण सतना और रीवा में भी ट्रैफिक जाम है और करीब 40 किमी. लंबी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसलिए जो भी यात्री इन रास्तों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हैं वो हो सके तो अपनी यात्रा टाल दें। अभी अगले 24 घंटे इसी तरह की परिस्थिति रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा नया हाई-स्पीड फोरलेन, तैयार हो रहा डीपीआर



सिवनी में NH-44 पर फंसे हजारों वाहन

सिवनी में पुलिस ने रविवार शाम 4 बजे एनएच-44 पर नागपुर, छिंदवाड़ा की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रहे वाहनों को छपारा बाइपास पर रोक दिया है। ऐसे में यहां पर रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं। लगातार आ रहे वाहनों के कारण जाम का दायरा बढ़ता जा रहा है और जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Hindi News / Seoni / नागपुर-सिवनी-जबलपुर के रास्ते न जाएं प्रयागराज महाकुंभ, एडवाइजरी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो