सिवनी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सिवनी पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें बताया है कि नागपुर, सिवनी, जबलपुर हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन आ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है। यूपी में ट्रैफिक रोक दिया गया है जिसके कारण सतना और रीवा में भी ट्रैफिक जाम है और करीब 40 किमी. लंबी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इसलिए जो भी यात्री इन रास्तों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हैं वो हो सके तो अपनी यात्रा टाल दें। अभी अगले 24 घंटे इसी तरह की परिस्थिति रहने की संभावना है। सिवनी में NH-44 पर फंसे हजारों वाहन
सिवनी में पुलिस ने रविवार शाम 4 बजे एनएच-44 पर नागपुर, छिंदवाड़ा की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रहे वाहनों को छपारा बाइपास पर रोक दिया है। ऐसे में यहां पर रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं। लगातार आ रहे वाहनों के कारण जाम का दायरा बढ़ता जा रहा है और जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।