कॉलेज प्राचार्य नलिन तिवारी ने आयोजन के उद्देेश्य व युवाओं को जागरूक होकर अपने समाज को अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भागदारी का आव्हान किया। साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के मुख्?य वक्?ता व विषय विशेषज्ञ के रूप में अपूर्व भलावी ने सायबर क्राइम की समस्याओं व उससे बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सोशल मिडिया प्लेटफार्म का ही उपयोग करें साथ ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन, टू-फैक्टर अथनटिकेशन चालू रखें, अपने ईमेल आईडी सोशल मीडिया प्रोफाइल, ई वायलेट, नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें, ऑनलाइन शॉपिग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कामर्स वेबसाइट व ऐप्स ही प्रयोग करें। अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल न अटेंड करें, किसी व्यक्ति के कहने पर कोई भी अनजान एप्लिकेशन जैसे एनिडेक्स, टीम वियुवर, किव्क सपोर्ट अपने डिवाइस में इंस्टाल न करें। वर्तमान के तकनीकी युग में तकनीक एक सुविधा के साथ खतरा भी है जिसका समय में जागरूक होना न केवल कर्तव्य है, बल्कि आवश्यकता भी हैं।नगर निरीक्षक सौरभ पटेल ने साइबर खतरों की कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे मोबाइल रिचार्ज शॉप की सावधानी, डेबिट कार्ड उपयोग, की लॉगर, धोखाधड़ी, कॉल द्वारा ठगी, फिरौती वायरस, इंटरनेट पर पीछा करना, तस्वीर से छेडछाड़, प्रोफाइल हैकिंग, ऑनलाइन गेम्स, नौकरी का लालच, डीप फेक, ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट, मोबाइल कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोल, फर्जी स्कीम, नकली मेट्रोमोनियल प्रोफाइल, सेक्स उत्?पीडऩ के लिए नकली प्रोफाइल, साइबर गिद्ध ईपीयस का जाल, जूस जैकिंग, वाय-फाय हैकिंग, व्हाट्सएप, फेसबुक सोशल मीडिया यूज़ की सावधानियों के माध्यम से न केवल अपना बल्कि अपनों का बचाव कैसे करें यह भी बताया गया। कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल कर शिकायत दर्ज करें। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संजय उइके, भूपेन्द्र उइके, शैलेन्द्र ठाकुर, सतीश सूर्यवंशी, हर्ष सोनी, नीरज उइके, पुरूषोत्तम नापित, प्रतिभा सोनी, शालिनि उइके तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।