scriptबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ ने फैला रखी थी दहशत, रेस्क्यू कर इंक्लोजर में रखा | Patrika News
शहडोल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ ने फैला रखी थी दहशत, रेस्क्यू कर इंक्लोजर में रखा

एक माह में वनकर्मी सहित तीन लोगों को किया घायल

शहडोलMay 03, 2025 / 11:56 am

Ramashankar mishra

शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज से शुक्रवार को मादा बाघ का रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू के बाद उसे बाड़े में रखा गया है, जहां समुचित इलाज करने के साथ ही उसके स्वभाव पर भी नजर रखी जाएगी। मादा बाघ के रेस्क्यू के लिए पार्क प्रबंधन पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटा था। जानकारी के अनुसार पतौर रेंज अंतर्गत पनपथा बीट में पिछले एक माह में मादा बाघ ने दो ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए हमलावर बाघ को अन्य शिफ्ट करने की मांग की थी। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पार्क प्रबंधन मादा बाघ की निगरानी के गश्ती दल को लगाया था। इस दौरान हाल में गश्ती दल पर भी मादा बाघ ने अटैक कर वाहन चालक को घायल कर दिया। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेस्क्यू प्रभारी व वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मेराल व उनकी टीम ने शुक्रवार को ग्राम कोठिया और कुशमाहा के नजदीक कक्ष क्रमांक आरएफ 428 बीट पनपथा से रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया। पार्क प्रबंधन की माने तो लगातार हमला करने के साथ ही मादा बाघ के अस्वस्थ नजर आने पर उसका रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू के बाद मादा बाघ को इन्क्लोजर में रखा गया है, जहां विशेषज्ञों की निगरानी में उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र संचालक, सहायक संचालक पनपथा, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व, रेंजर पतौर, रेंजर पनपथा कोर, रेस्क्यू टीम, तीन हाथी सूर्या, लक्ष्मण और गणेश एवं अन्य फील्ड स्टाफ मौजूद रहा।

Hindi News / Shahdol / बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ ने फैला रखी थी दहशत, रेस्क्यू कर इंक्लोजर में रखा

ट्रेंडिंग वीडियो