scriptनए पाठ्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए बनाई टीम, प्रवेश दिलाने करेंगे प्रेरित | Patrika News
शहडोल

नए पाठ्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए बनाई टीम, प्रवेश दिलाने करेंगे प्रेरित

विद्यार्थियों व अभिभावकों से करेंगे संवाद, पाठ्यक्रमों की बताएंगे खूबियां

शहडोलApr 12, 2025 / 08:48 pm

Ramashankar mishra


शहडोल. नवीन पाठ्यक्रमों में पिछले सत्र में कम प्रवेश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इनके प्रचार प्रसार के लिए प्राध्यापकों की पांच सदस्यीय टीम बनाई है। प्राध्यापकों की यह टीमपाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से संवाद के साथ ही अलग-अलग माध्यमों से छात्रों को इन पाठ्यक्रमों से जोडऩे प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में नए पाठ्यक्रम प्रारंभ तो किए गए हैं, लेकिन इनमें पिछले सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या न के बराबर थी। इनमें से कुछ पाठ्यक्रम ऐसे भी थे जिनमें एक भी छात्रों ने रुचि नहीं दिखाई। इस स्थिति को देखते हुए प्रबध्ंान ने यह कदम उठाया है। टीम नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन पाठ्यक्रमों में ’यादा से ’यादा छात्रों को प्रवेश दिलाने की दिशा में कार्य करेगी।
टीम ने बनाई कार्ययोजना, करेेंगे संवाद
पाठ्यक्रमों के प्रचार प्रसार व ’यादा से ’यादा छात्रों के प्रवेश के लिए टीम ने कार्ययोजना बनाई है। इसमें सोशल मीडिया की मदद से नियमित पोस्ट, वीडियो और सफलता की कहानियां साझा करना। बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार, संस्था की खास बातें जैसे अनुभवी स्टॉफ, आधुनिक सुविधाएं, शत प्रतिशत परिणाम, प्लेसमेंट की स्थिति का प्रचार प्रसार, डेमो क्लास व सेमीनार का आयोजन, संभावित छात्रों और अभिभावकों को आमंत्रित कर डेमो क्लास या कॅरियर गाइडेंस सेशन करवाना, पुराने छात्रों से जुड़ाव, सफल छात्रों की कहानियां प्रचारित करना है। इसके अलावा छात्रवृत्ति और स्कॉलरशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार, योग्य छात्रों के लिए आकर्षक स्कॉलरशिप ऑफर, लोकल स्कूलों, कॉलेजों के साथ समन्वय, वहां विजिट कर काउंसलिंग सेशन, पम्पलेट वितरण करना, शिक्षक व प्राचार्यों से संपर्क, अभिभावकों से सीधा संवाद सहित अन्य गतिविधियां करेंगे।
इन्हे सौंपी जिम्मेदारी
नवीन पाठ्यक्रमों के ’यादा से ’यादा प्रचार प्रसार के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्राध्यापकों की पांच सदस्यीय टीम बनाई है। इस टीम में डॉ मुनीश नेगी, डॉ वंदना राम, डॉ रजनी गौतम, डॉ सौरभ शिवा व डॉ दिलीप तिवारी को शामिल किया गया है। यह टीम नवीन पाठ्यक्रम जैसे डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन लाइट म्यूजिक, वेब डिजाइनिंग एण्ड ऑफिस ऑटोमेशन, कम्पयूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग, पीसबी डिजाइन, एनॉलिसिस एण्ड मैनीफेक्चरिंग टेक्निक, सोलर पॉवर प्लांट, पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल कल्चर एण्ड डेवलपमेंट मैनेजमेंट, पीजी इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ऑर्टिफिशियल इंटलीजेंस एण्ड मशीन लर्निंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेंगे।
इनका कहना है
पिछले सत्र में नवीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश संख्या संतोषजनक नहीं थे। इन पाठ्यक्रमों के प्रचार प्रसार व ’यादा से ’यादा प्रवेश के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह टीम कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है।
प्रो. रामशंकर कुलपति पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय

Hindi News / Shahdol / नए पाठ्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए बनाई टीम, प्रवेश दिलाने करेंगे प्रेरित

ट्रेंडिंग वीडियो