scriptऑटो चालक ने महिला को गलत रास्ते पर ले जाकर लूटा मोबाइल, गिरफ्तार | Patrika News
शाहडोल

ऑटो चालक ने महिला को गलत रास्ते पर ले जाकर लूटा मोबाइल, गिरफ्तार

चालक के हैं पूर्व में आपराधिक रिकार्ड, पुलिस ने किया लूट का मामला दर्ज

शाहडोलFeb 07, 2025 / 12:09 pm

Kamlesh Rajak

चालक के हैं पूर्व में आपराधिक रिकार्ड, पुलिस ने किया लूट का मामला दर्ज
शहडोल. बीती रात महिला यात्री से ऑटो चालक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 12.30 बजे संपर्क क्रांति ट्रेन से 28 वर्ष महिला निवासी हाउसिंगबोर्ड कॉलोनी भोपाल से शहडोल पहुंची। स्टेशन में उसने अपने घर जाने के लिए ऑटो का सहारा लिया। ऑटो चालक महिला को अपने वाहन में बैठाकर स्टेशन से लल्लू ङ्क्षसह तिराहा हाउसिंग बोर्ड के लिए रवाना हुआ। कुछ दूर जाने के बाद उसने वाहन को सिंहपुर रोड के लिए मोड़ लिया और तेज रफ्तार वाहन लेकर पोंडानाला तक पहुंच गया। महिला ने चालक से गलत रास्ते ले जाने की बात कही तो चालक ने सीवर लाइन खुदे होने का बहाना बताया। महिला विरोध करते हुए चीखने चिल्लाने लगी तो चालक महिला का मोबाइल लेकर भाग गया। पीडि़ता किसी कदर कोतवाली पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की तलाश में निकल गई और कुछ ही देर में ऑटो चालक लल्ला उर्फ ओमप्रकाश बर्मन निवासी कठ्ठी मोहल्ला को ऑटो सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
आरोपी के हैं पूर्व में आपराधिक रिकार्ड
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी लल्ला उर्फ ओमप्रकाश बर्मन के विरुद्ध पूर्व में दो हत्या के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा नौरोजाबाद में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसकी जानकारी मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अब ऑटो की जानकारी खंगाली जा रही है।

Hindi News / Shahdol / ऑटो चालक ने महिला को गलत रास्ते पर ले जाकर लूटा मोबाइल, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो