चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा
हैरान कर देने वाला मामला शहडोल जिले के देवलोंद थाना इलाके के बुढ़वा गांव का है जहां एक कपड़ा दुकानदार नारायणदीन गुप्ता ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखा था। इस कैमरे के जरिए वो कपड़े चेंज कर रही महिलाओं के फोटो व वीडियो अपने कंप्यूटर पर देखता था और उन्हें स्टोर करके रखता था। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने चेंजिंग रूम में लगे हिडन कैमरा को जब्त किया है और दुकानदार व उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है। बेटे की गलती से करतूत उजागर
दुकानदार नारायणदीन गुप्ता की करतूत उस वक्त उजागर हुई जब उसके 14 साल के नाबालिग बेटे ने चेंजिंग रूपम का वीडियो अपने मोबाइल में लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देखते ही लोगों ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दुकान पर छापा मारा। दुकान के चेंजिंग रूम से हिडन कैमरा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि आरोपी नारायणदीन गुप्ता व उसके पुत्र पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।