scriptतीन ग्रामीणों पर हमला कर जान लेने वाले जंगली हाथी का हुआ रेस्क्यू, बांधवगढ़ भेजा | Patrika News
शहडोल

तीन ग्रामीणों पर हमला कर जान लेने वाले जंगली हाथी का हुआ रेस्क्यू, बांधवगढ़ भेजा

तेंदूपत्ता तुड़ाई के वक्त 5 किमी के दायरे में डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाते हुए तीन की ली थी जान

शहडोलMay 22, 2025 / 12:04 pm

Kamlesh Rajak

तेंदूपत्ता तुड़ाई के वक्त 5 किमी के दायरे में डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाते हुए तीन की ली थी जान
शहडोल. ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तुड़ाई कर रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर जान लेने वाले जंगली हाथी को आखिरकार बुधवार को वन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया। दो हाथियों ने 5 किमी में डेढ़ घंटे में उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों पर हमला किया था। इसमें एक हाथी का रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान विशेष प्रशिक्षित हाथियों और अनुभवी वन अधिकारियों की मदद से हाथी को आरएफ 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी, संजय टाइगर रिजर्व के जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। संजय दुबरी टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मुकुंदपुर की संयुक्त विशेषज्ञ टीम बनाई गई थी। रेस्क्यू के बाद हाथी को संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजा गया है, जहां उसे निगरानी में रखा जाएगा और चिकित्सकीय देखभाल के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अभियान में बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, रेस्क्यू प्रभारी, 6 प्रशिक्षित हाथियों सहित लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ शामिल थे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने कहा हमारी प्राथमिकता हमेशा मानव जीवन की रक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखना है। यह रेस्क्यू अभियान उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

Hindi News / Shahdol / तीन ग्रामीणों पर हमला कर जान लेने वाले जंगली हाथी का हुआ रेस्क्यू, बांधवगढ़ भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो