फेसबुक के प्यार का लिव इन में अंत
शहडोल के धनपुरी थाना इलाके में राधा और सुरेश किराए के मकान में लिव इन में रहते थे। दोनों की पहचान फेसुबक के जरिए कुछ साल पहले हुई थी और फिर प्यार होने पर दोनों लिव इन में रहने लगे। पड़ोसियों के मुताबिक राधा और सुरेश के बीच अक्सर झगड़े और कहासुनी होती रहती थी। वक्त के साथ हालात बिगड़ते गए। पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। प्रेमिका ने घोंटा प्रेमी का गला
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन प्रेमिका राधा से प्रेमी सुरेश ने शराब के लिए दो बार पैसे मांगे और शराब पी। सुरेश ने शराब पीने के बाद भी राधा से झगड़ा किया और फिर सोने चला गया। तभी राधा ने गुस्से में सोते वक्त सुरेश का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी राधा को हिरासत में ले लिया। पुलिस राधा से पूछताछ कर रही है।