scriptएमपी में कलेक्टर ने की मदद, महिला को मिलेगी नई जिंदगी | mp news shahdol collector kedar singh will help in treatment of woman suffering from mouth tumour | Patrika News
शाहडोल

एमपी में कलेक्टर ने की मदद, महिला को मिलेगी नई जिंदगी

mp news: मुंह के ट्यूमर से जूझ रही महिला को कलेक्टर का सहारा, इलाज की जिम्मेदारी ली, आर्थिक मदद भी दी..।

शाहडोलJan 29, 2025 / 04:57 pm

Shailendra Sharma

SHAHDOL NEWS
mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल कलेक्टर डॉ केदार सिंह की मदद के बाद एक महिला को नई जिंदगी मिलेगी। कलेक्टर के द्वारा महिला के इलाज के इलाज की समुचित जिम्मेदारी लिए जाने के बाद अब समाजसेवी भी मदद के लिए आगे आए हैं और महिला का इलाज शुरू हो गया है। जिस महिला की नई जिंदगी की राह खुली है वो बीते करीब 10 साल से मुंह के ट्यूमर से पीड़ित है और उसका मुंह विकृत होकर मवेशियों जैसा हो गया है।
करीब दस साल से मुंह के ट्यूमर से परेशान शहडोल जिले के खांड की रहने वाली महिला पूजन कोल की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। पीड़िता की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने उसके समुचित इलाज की जिम्मेदारी ली है। साथ ही जनजातीय कार्यविभाग से उसकी आर्थिक मदद भी कराई है। महिला के इलाज के लिए उन्होंने बड़े शहरों के चिकित्सकों से भी सलाह ली है। पीड़िता पूनम मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी बच्ची को लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंची और अपनी पीड़ा बताई थी।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में मची भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, कई लोग लापता

SHAHDOL

मुंह के ट्यूमर के कारण पीड़िता का मुंह विकृत हो गया है और मवेशी जैसा हो गया है। मुंह क ट्यूमर के कारण उसका पति भी उसे छोड़कर चला गया है। पीड़ित महिला की एक छोटी बच्ची भी है जिसके लालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी भी महिला के ऊपर ही है। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग से संकटापन्न योजना के तहत 10 हजार रुपए स्वीकृत कराते हुए महिला की आर्थिक रूप से मदद भी की है। कलेक्टर की मदद के बाद महिला के ट्यूमर की जांच की गई है और अब जब्द ही उसका ऑपरेशन किया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / एमपी में कलेक्टर ने की मदद, महिला को मिलेगी नई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो