महाकुंभ में मची भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, कई लोग लापता
मुंह के ट्यूमर के कारण पीड़िता का मुंह विकृत हो गया है और मवेशी जैसा हो गया है। मुंह क ट्यूमर के कारण उसका पति भी उसे छोड़कर चला गया है। पीड़ित महिला की एक छोटी बच्ची भी है जिसके लालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी भी महिला के ऊपर ही है। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग से संकटापन्न योजना के तहत 10 हजार रुपए स्वीकृत कराते हुए महिला की आर्थिक रूप से मदद भी की है। कलेक्टर की मदद के बाद महिला के ट्यूमर की जांच की गई है और अब जब्द ही उसका ऑपरेशन किया जाएगा।