scriptकलेक्ट्रेट में चले लात-घूंसे, जमीनी हक के लिए आपस में भिड़ गईं परिवार की महिलाएं और पुरुष, Video Viral | Shahdol Collectorate Fight between women and men of family over land rights Video Viral | Patrika News
शहडोल

कलेक्ट्रेट में चले लात-घूंसे, जमीनी हक के लिए आपस में भिड़ गईं परिवार की महिलाएं और पुरुष, Video Viral

Shahdol Collectorate : जमीन विवाद के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भिड़ गया परिवार। रजिस्ट्री में अपने अपने हक के लिए महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..।

शहडोलJul 02, 2025 / 10:51 am

Faiz

Shahdol Collectorate

कलेक्ट्रेट में चले लात-घूंसे (Photo Source- Viral Video Screenshot)

Shahdol Collectorate : मध्य प्रदेश के शहडोल कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा हो गया, जब यहां जमीन की रजिस्ट्री का विवाद सुलझाने आया एक परिवार आपस में भिड़ गया। उप पंजीयक कार्यालय के सामने पहले तो परिवार के सदस्यों के बीच गाली-गलौज शुरु हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। घटना के चलते कलेक्ट्रेट परिसर कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, बवाल मचा रहे एक युवक को परिवार के अन्य सदस्य घसीटते हुए परिसर से बाहर ले गए। वहां मौजूद किसी शख्स मे इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, परिवार के सदस्यों के बीच जमीन की बंटवारे और रजिस्ट्री को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जो सोमवार को उस समय फूट पड़ा, जब सभी पक्ष आपसी सेहमति से रजिस्ट्री कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने से पहले दोनों पक्षों के बीच आपसी कहासुनी शुरु हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

हंगामें ने खड़े किए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटना ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली और कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गभीर सवाल खड़े किए हैं। विवाद के बाद भी मौके पर कोई पुलिस या सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा, जिससे ये सवाल उठता है कि, कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील परिसर में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, विवाद के दौरान कोई अधिकारी या सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया।

Hindi News / Shahdol / कलेक्ट्रेट में चले लात-घूंसे, जमीनी हक के लिए आपस में भिड़ गईं परिवार की महिलाएं और पुरुष, Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो