अमृत भारत योजना के 18 कार्यों की समीक्षा
शहडोल रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत 18 से अधिक कार्यों को किया जाना था। जीएम ने स्टेशन की डिजाइन को देखते हुए ठेका कंपनी के साथ एक-एक कर सभी कार्यों पर विस्तार से पूछताछ की और लेट लतीफी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जीएम ने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य ूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पूछताछ कक्ष को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर वेटिंग हॉल को बड़ा करने निर्देशित किया। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन के बाहर बन रहे शेड को 10 दिन में पूरा करने को कहा। उन्होंने स्टेशन में सीसीटीवी लगाने के लिए ठेका कंपनी को सख्त निर्देश दिए।जीएम ने यह भी कहा
-स्टेशन में लिफ्ट लगाए जाने की प्लानिंग चल रही है।-एफओबी का कार्य चल रहा है, जल्द सुविधा मिलेगी।
-वाशिंग पिट लाइन बनाने की योजना नहीं है।
-रैंप का काम रेलवे के डिजाइन के अनुसार किया जा रहा है।
-शहडोल स्टेशन को एनएसजी 4 की कैटगरी का बताया और उसके अनुसार अधिक सुविधा उपलब्ध होने की बात कही।
-अमृत भारत योजना के सभी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण होने की बात कही।