कलेक्टर की डेडलाइन समाप्त; नहीं शिफ्ट हुई थोक सब्जी और फल मंडी
व्यापारियों से सामंजस्य नहीं बना पा रहे नगर पालिका के अधिकारी सीधी. शहर के जोरौंधा बायपास के किनारे बनकर तैयार नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों को शिफ्ट करने कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशीन द्वारा दी गई डेडलाइन समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक नवीन स्थल पर थोक सब्जी व फल मंडी को शिफ्ट नहीं किया जा […]


व्यापारियों से सामंजस्य नहीं बना पा रहे नगर पालिका के अधिकारी
व्यापारियों से सामंजस्य नहीं बना पा रहे नगर पालिका के अधिकारी सीधी. शहर के जोरौंधा बायपास के किनारे बनकर तैयार नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों को शिफ्ट करने कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशीन द्वारा दी गई डेडलाइन समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक नवीन स्थल पर थोक सब्जी व फल मंडी को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इसका कारण व्यापारियों एवं नगर पालिका के अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित न हो पाना बताया जा रहा है।
कलेक्टर के आदेश का भी नहीं हुआ पालन
अभी भी मड़रिया बायपास में अस्थाई रूप से चिन्हांकित किये गए स्थान पर थोक सब्जी व फल मंडी का संचालन हो रहा है। यहां बुनियादी सुविधाओं के अभाव में व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है। जोरौंधा बायपास में थोक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी नगरपालिका के अधिकारी सब्जी मंडी को शिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बीते 28 मार्च को नपा अधिकारियों के साथ नवीन सब्जी मंडी का भ्रमण कर जायजा लिया था, और एक सप्ताह के अंदर सब्जी मंडी नवीन परिसर में शिफ्ट करने के निर्देश दिये थे। लेकिज आज तक मंडी यहां शिफ्ट नहीं हो पाई।
कई बार निर्धारित हो चुकी तिथि
नवीन थोक सब्जी व फल मंडी का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक साल का समय हो रहा है। लेकिन छिटपुट कमियों के कारण व्यापारी यहां शिफ्ट होने से आनाकानी कर रहे हैं। व्यापारियों के मांग के अनुरूप कार्य कराकर नगर पालिका ने 14 जनवरी को मंडी शिफ्ट करने का आश्वासन दिया था। लेकिन उस निर्धारित तिथि में मंडी शिफ्ट नहीं हो पाई। व्यापारियों ने कहा, जब तक व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं होंगी हम शिफ्ट नहीं होंगे।
चबूतरों का हो चुका है आवंटन
नवीन थोक सब्जी मंडी में नगर पालिका द्वारा बनाये गए शेड व चबूतरों के आवंटन का कार्य पूरा किया जा चुका है। बताया गया, 39 व्यापारियों के लिए चबूतरे बनाए गए हैं, जिसमें से 37 व्यापारियों को आवंटन की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश के बाद तत्कालिक रूप से कर दी गई थी।
अब बिजली एवं परिसर समतलीकरण की मांग
व्यापारियों का कहना है कि अधूरी व्यवस्था के बीच नपा अधिकारियों द्वारा शिङ्क्षफ्टग की बात की जाती है। अभी वहां बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है, वहीं परिसर का कुछ हिस्सा ऊबड़ खाबड़ है, उसके समतलीकरण की मांग की जा रही है। यह काम होने के बाद हम शिफ्ट हो जाएंगे।
उद्घाटन की तैयारी नहीं
मंडी में बिजली कनेक्शन व परिसर के कुछ शेष बचे भाग के समतलीकरण की बात कहीं गई थी, हमने 12 अपे्रल की तिथि भी अपनी ओर से निर्धारित कर दी थी। लेकिन नपा अधिकारियों की ओर से उद्घाटन की तैयारी नहीं की गई।
अमित गुप्ता, अध्यक्ष सब्जी मंडी एसोसिएशन
पूरा हो चुका है काम
नवीन सब्जी मंडी में सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। केवल बिजली का कनेक्शन रह गया है, जिसे आज ही करा दिया जाएगा। अब उनकी ओर से उद्घाटन की बात कही जा रही है। हमने कहा, अभी फिलहाल शिफ्ट हो जाएं, उद्घाटन बाद में भी हो जाएगा।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ नपा सीधी
Hindi News / Sidhi / कलेक्टर की डेडलाइन समाप्त; नहीं शिफ्ट हुई थोक सब्जी और फल मंडी