scriptIMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में दिखेगा एक्टिव विक्षोभ का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम? | IMD's Latest Forecast Of Active Disturbance Effect In Next 24 Hours And No Heavy Rain Alert Today Weather Update | Patrika News
सीकर

IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में दिखेगा एक्टिव विक्षोभ का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

Today Weather News: मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के अनुसार फिलहाल एक विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर अगले 24 घंटे देखने को मिलेगा। हालंकि इसके बाद मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है।

सीकरFeb 21, 2025 / 08:31 am

Akshita Deora

IMD Issued Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के बाद अंचल में मौसम बदल गया है। जिले में बुधवार रात सूंटे संग हुई बारिश के बाद सुबह सर्द हवाओं का जोर रहा। दिन में नमी वाली हवाओं के कारण लोग फिर गर्म कपडों में लिपटे नजर आए। इधर बदले मौसम से जिले में कई जगह फसलों को नुकसान की भी सूचना है। इसको लेकर कृषि विभाग भी सक्रिय हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल एक विक्षोभ सक्रिय है जिसका 24 घंटे असर रहने का अनुमान है। इसके बाद मौसम शुष्क होने लगेगा। सीकर में गुरुवार अलसुबह मामूली बूंदाबांदी हुई। तल्ख धूप के बावजूद दिन के तापमान में गिरावट आई। शाम होते ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री व अधिकतम 27.3 और सीकर में न्यूनतम 14.5 व अधिकतम तापमान 29. डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

आंधी और तेज बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले, जलमग्न हुआ कस्बा, अंधड़ से खेतों में पसरी फसलें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के अनुसार फिलहाल एक विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर अगले 24 घंटे देखने को मिलेगा। हालंकि इसके बाद मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, जानें 22-23-24-25 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

कृषि विभाग ने मांगी नुकसान की रिपोर्ट

जिले में बुधवार रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण खेतों में कई जगह अगेती फसल जमीन पर पसर गई। फसलों के पसरने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों के अनुसार जिला मुख्यालय के पास रामनगर क्षेत्र में तेज हवाओं की तेज रफ्तार के कारण गेहूं, जौ सहित उद्यानिकी फसलों में नुकसान हुआ है। अगेती सरसों में सरसों के पौधे व फलियां टूट गई तथा फसल पसर गई है। चना की फसल के फूल झड़ गए तथा पौधे की टहनियां टूट गई है।

Hindi News / Sikar / IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में दिखेगा एक्टिव विक्षोभ का असर, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो