scriptKhatu Shyam Mela 2025: इस बार तोरण द्वार की तरह ही सजेगा ये मार्ग, इन लोगों पर होगी कार्रवाई, जानें कहां तक पहुंची लक्खी मेले की तैयारियां | Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 Route Map And Preparations Begin Decoration Like Toran Gate | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam Mela 2025: इस बार तोरण द्वार की तरह ही सजेगा ये मार्ग, इन लोगों पर होगी कार्रवाई, जानें कहां तक पहुंची लक्खी मेले की तैयारियां

Sikar News: मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी व्यवस्थाओं को मेला शुरू होने से पहले ही पूरा करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बैठकों में इसकी समीक्षा की जाएगी।

सीकरFeb 06, 2025 / 11:40 am

Akshita Deora

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025: खाटूधाम में 28 फरवरी से शुरू होने वाले 12 दिवसीय फाल्गुन मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। मेले में देश- दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुगम राह करने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी सहित पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। लक्खी मेले के लिए बेरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
इस बार लक्खी मेले में नवाचार किया गया है। नगरपालिका के पास रींगस रोड पर मुख्य मेला मार्ग के प्रवेश द्वार को तोरण द्वार की जर्ज पर गेट बनाकर विद्युत रोशनी से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।
इधर श्री श्याम मंदिर कमेंटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान व थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने लामिया रोड पर चारण मैदान में बनने वाले जिगजैग की शुरूआत बुधवार को बल्ली गाड़कर गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर की। इससे पहले सभी ने शनि मंदिर रास्ता, केरपुरा तिराहा, 52 बीघा पार्किंग स्थल, सांवलपुरा पार्किंग व वीवीआईपी दर्शन मार्ग का अवलोकन कर वहां लगने वाले बेरिकेट्स व छाया-पानी आदि व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कमेटी व्यवस्थापक संतोष शर्मा, जगुन सिंह, तेजपाल कुमावत, मोहन सेपट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: श्याम भक्तों ने रचा इतिहास, रींगस से पदयात्रा कर श्याम दरबार में चढाया 1551 फिट लंबा निशान

इधर बुधवार को हुई प्रशासनिक तैयारी बैठक के बाद विद्युत निगम ने बुधवार को ही पदयात्रा मार्ग के दोनों ओर पोलों पर नंबरिंग का कार्य शुरू करवा दिया। बैठक में डीएसपी ने पदयात्रा मार्ग में लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाने व विद्युत पोलों पर नंबर लिखने के निर्देश दिए थे।

अतिक्रमण नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई

बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले को लेकर बुधवार को नगर पालिका सभागार में प्रशासनिक बैठक हुई। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में साफ सफाई, रोशनी, चिकित्सा, यातायात, बैरिकेडिंग, टूटी सड़कों की मरम्मत आदि मुद्दों पर विचार विमर्श कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उपखंड अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी व्यवस्थाओं को मेला शुरू होने से पहले ही पूरा करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बैठकों में इसकी समीक्षा की जाएगी। ब्लॉक सीएमओ डॉ. नरेश कुमार नरेश पारीक ने चिकित्सा शिविर में लगने वाले स्टाफ दवाइयां एंबुलेंस आदि व्यवस्थाओं से अवगत कराया। जलदाय विभाग को मेले के दौरान टंकियों की विशेष साफ सफाई व समुचित पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी को आठ फीट से बड़ा निशान, कांच की सीसी में इत्र नहीं बचने के सख्त निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार विवेक कटारिया, डीएसपी संजय बोथरा, थाना अधिकारी सुरेश, नगर पालिका ईओ सरिता चौधरी, सहित जलदाय विभाग, विद्युत , पीडब्लूूडी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं

चलेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सरिता चौधरी ने अवगत करवाया कि सफाई व्यवस्था के लिए अलग-अलग 7 जोन बनाए गए हैं। 6 जोन में तीन पारी में सफाई व्यवस्था होगी व एक जोन में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था होगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचालय की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी व आवश्यक स्थानों पर अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे। सड़क किनारे व्यापारियों द्वारा विज्ञापन बोर्ड व अन्य सामान रखकर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार से विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mela 2025: इस बार तोरण द्वार की तरह ही सजेगा ये मार्ग, इन लोगों पर होगी कार्रवाई, जानें कहां तक पहुंची लक्खी मेले की तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो