scriptबंधौरा में हादसा: ऐश डैम निर्माण के दौरान मलबे में दबने से प्रौढ़ की मौत | Patrika News
सिंगरौली

बंधौरा में हादसा: ऐश डैम निर्माण के दौरान मलबे में दबने से प्रौढ़ की मौत

अधिकारियों ने मामले को कराया शांत सिंगरौली. बंधौरा चौकी क्षेत्र के खैराही में अदानी कंपनी में ऐश डैम निर्माण के दौरान गुरुवार की देर रात एक प्रौढ़ व्यक्ति मिट्टी के मलबे में दब गया। जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंच हंंगामा शुरू कर […]

सिंगरौलीMay 03, 2025 / 06:40 pm

Anil singh kushwah

बंधौरा में हादसा: ऐश डैम निर्माण के दौरान मलबे में दबने से प्रौढ़ की मौत

बंधौरा में हादसा: ऐश डैम निर्माण के दौरान मलबे में दबने से प्रौढ़ की मौत

अधिकारियों ने मामले को कराया शांत

सिंगरौली. बंधौरा चौकी क्षेत्र के खैराही में अदानी कंपनी में ऐश डैम निर्माण के दौरान गुरुवार की देर रात एक प्रौढ़ व्यक्ति मिट्टी के मलबे में दब गया। जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंच हंंगामा शुरू कर दिया। पुलिस मौके से घटना स्थल पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद विवाद को शांत कराने में सफल रही। इस दौरान एसडीएम माड़ा, एसडीओपी, तहसीलदार, टीआई व चौकी प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
परिजनों ने घंटों किया हंगामा
गड़ाखाड़ स्थित एक पॉवर जनरेङ्क्षटग कंपनी के अधीन कार्य कर रही संविदा स्काई कंपनी के द्वारा खैराही गांव में ऐश डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां ग्राम खैराही निवासी अली अख्तर पिता इब्राहिम मोहम्मद उम्र 45 वर्ष कार्य कर रहा था। देर रात के समय जेसीबी मशीन के चालक की लापरवाही का भेंट चढ़ गया और मिट्टी के मलवे के नीचे दब गया। इसकी जानकारी शुक्रवार की अल सुबह लगी तो घटनास्थल पर भारी संख्या में खैराही समेत आसपास गांव के लोग पहुंच गए। तब तक में बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल अपने हमराह व अपने अन्य स्टाफ को लेकर घटनास्थल पहुंच मलवे में दबे अली अख्तर को बाहर निकालने के लिए मशक्कत शुरू कर दिया। जब अख्तर को बाहर निकाला गया। तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के परिजन डेढ़ करोड़ रुपए की सहायता राशि मांगे
वहीं कुछ देर बाद ही एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, एसडीओपी मोरवा केके पाण्डेय, माड़ा टीआई शिवपूजन मिश्रा, तहसीलदार दिवाकर ङ्क्षसह, सरई टीआई जितेन्द्र ङ्क्षसह भदौरिया व अन्य भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पहुंच मृतक के परिजनों से व स्काई कंपनी के कर्ताधर्ता से बात चीत शुरू कर दी। मृतक के परिजन डेढ़ करोड़ रुपए की सहायता राशि मांग रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने मृतक के परिजनों के साथ विस्तृत चर्चा किए और उक्त कंपनी के द्वारा साढ़ेे ग्यारह लाख रुपए बैंक खाते में व 50 हजार रुपए अंत्योष्टि के लिए देने पर सहमति जताए। साथ ही मृतक के आश्रित दो बच्चों को संविदा कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने लेकर गई।
वीडियो बनाने पर तू-तू-मैं-मैं
घटनास्थल पर मृतक के परिजन व गांव के लोग पहुंचे थे। जिस वक्त मिट्टी के मलबे से अली अख्तर को मिट्टी खुरेद कर निकालने की कोशिश की जा रही थी। तभी संविदा कंपनी के अधिकारी वीडियो बनाने से मना करते हैकड़ी दिखाने लगे। लेकिन ग्रामीण उनकी एक बात नही माने। दोनों के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हो गया। ग्रामीणों के कड़े तेवर को देख संविदा कंपनी का अमला बैकफूट पर आ गया।
कार्य स्थल पर नहीं थे सुरक्षा के प्रबंध
आरोप है कि संविदा स्काई कंपनी के द्वारा सुरक्षा आदेश को नजर अंदाज किया गया है। कार्य स्थल पर मृतक के सिर में हेलमेट तक भी नही था। कार्य में लगे अन्य श्रमिको ने भी यही चिल्ला रहे थे कि कंपनी सुरक्षा सामग्री मुहैया नही करा रही है। यहां मनमानी चल रहा है। विरोध करने पर कार्य से भगा देने की धमकी दी जाती है। डैम के कार्य में लगे अन्य श्रमिकों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
मलबे में शव छिपाने का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अख्तर की मौत होने के बाद उसे रेता में ही दफना दिया गया था। ताकि किसी को पता ना चले। यह कंपनी की सोची समझी चाल है। अपनी करतूतों को छुपाने के लिए कंपनी के द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है। वही घटना के बाद से जेसीबी चालक फरार है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है और जब वह कब्जा में आएगाए तभी घटना के बारे में असली कारण का पता चल पाएगा।
मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है
अली अख्तर नामक व्यक्ति की मौत हुई है। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद जो भी दोषी होगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी मोरवा

Hindi News / Singrauli / बंधौरा में हादसा: ऐश डैम निर्माण के दौरान मलबे में दबने से प्रौढ़ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो