scriptएमपी में डांसर को पकड़कर जंगल में ले गए, रातभर 6 लोगों ने किया गैंगरेप | mp news Orchestra dancer gang raped by 6 people | Patrika News
सिंगरौली

एमपी में डांसर को पकड़कर जंगल में ले गए, रातभर 6 लोगों ने किया गैंगरेप

mp news: ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने साथियों के साथ वापस लौट रही थी डांसर तभी रास्ते में बदमाशों ने साथी को पीटा और डांसर को उठा ले गए…।

सिंगरौलीFeb 21, 2025 / 07:50 pm

Shailendra Sharma

SINGRAULI NEWS
mp news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ऑर्केस्ट्रा डांसर है जिसे 6 दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। दरिंदों ने रातभर गैंगरेप किया और फिर उसी हालत में जंगल में छोड़कर भाग गए। पीड़िता किसी तरह सुबह अपने घर पहुंची और फिर बहन के साथ थाने। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डांसर को जंगल में उठाकर ले गए

सिंगरौली जिले के माडा थाना इलाके के शीतूल गांव में रहने वाले देव कुमार शाह के घर में बरहो संस्कार का कार्यक्रम था जिसमें सरई इलाके से ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था। ऑर्केस्ट्रा में सिंगर के साथ डांसर लड़कियां भी थीं। देर रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद ऑर्केस्ट्रा के सभी सदस्य अलग अलग बाइक से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और डांसर युवती को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ जंगल में ले गए।

यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…


रातभर की हैवानियत, सुबह किसी तरह घर पहुंची पीड़िता

युवती को बचाने आए उसके साथी के साथ बदमाशों ने मारपीट की और डांसर को जंगल में ले जाने के बाद सभी 6 आरोपियों ने रातभर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप करने के बाद आरोपी पीड़िता को जंगल में ही छोड़कर भाग गए। जिसके बाद किसी तरह पीड़िता सुबह अपने घर पहुंची और बड़ी बहन को पूरी बात बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Singrauli / एमपी में डांसर को पकड़कर जंगल में ले गए, रातभर 6 लोगों ने किया गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो