ऊर्जाधानी की धरती उगलेगी सोना: ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का काम शुरू, लोहा का खनन भी होगा
खनिज संपदा: चितरंगी क्षेत्र में चार गोल्ड ब्लॉक के साथ एक आयरन ब्लॉक आवंटित सिंगरौली. ऊर्जाधानी का चितरंगी ब्लॉक खनिज संपदा के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ चुका है। यहां चार गोल्ड ब्लॉक के साथ ही एक आयरन ब्लॉक का भी आवंटन किया गया है। आने वाले कुछ महीनों में खनिज उत्पादन कार्य […]


ऊर्जाधानी की धरती उगलेगी सोना: ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का काम शुरू
खनिज संपदा: चितरंगी क्षेत्र में चार गोल्ड ब्लॉक के साथ एक आयरन ब्लॉक आवंटित सिंगरौली. ऊर्जाधानी का चितरंगी ब्लॉक खनिज संपदा के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ चुका है। यहां चार गोल्ड ब्लॉक के साथ ही एक आयरन ब्लॉक का भी आवंटन किया गया है। आने वाले कुछ महीनों में खनिज उत्पादन कार्य भी शुरू हो जाएगा। चितरंगी ब्लॉक के चकरिया गोल्ड माइंस (23.60 हेक्टेयर) मेसर्स गरिमा नेचुरल रिसोर्सेस को, जबकि गुरहर पहाड़, सिल्फोरी और सिधार (149 हेक्टेयर), अमिलहवा (1000 हेक्टेयर) और सोनकुरवा (260 हेक्टेयर) गोल्ड ब्लॉक मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस को आवंटित किए गए हैं। मिसिरगवां आयरन ब्लॉक (1550 हेक्टेयर) रॉकस्टोन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। खनिज विभाग के अनुसार, इन ब्लॉकों में ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का कार्य शुरू हो गया है। इससे खनिज की कुल उपलब्ध मात्रा का आकलन किया जाएगा। इसके बाद उत्पादन कार्य की दिशा तय की जाएगी।
250 करोड़ की आमदनी का अनुमान
विभाग के मुताबिक इन खदानों से 200 से 250 करोड़ की आमदनी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गोल्ड एवं आयरन के लिए आवंटित ब्लॉकों में ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी भी देखी जा रही है। इसके शुरू होते ही रोजगार के साथ राजस्व भी बढ़ेगा। जीएसआई की सर्वे रिपोर्ट से जानकारी मिल रही कि गोल्ड खदानों से खुदाई करने पर एक टन मटेरियल में एक से डेढ़ ग्राम तक गोल्ड के निकलने की संभावना है। इसकी जांच कंपनी द्वारा अपने तौर तरीके से कराई जा रही है।
वन विभाग से मंजूरी का इंतजार
केंद्र सरकार से गोल्ड खदान की स्वीकृति मिलने और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोनपुरवा गोल्ड समेत अन्य खदानों के लिए वन विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। जबकि फाइल प्रक्रिया विचाराधीन है। खनिज विभाग कार्यालय से वन विभाग के पास एनओसी के लिए फाइल पूर्व में भेज दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही वन विभाग से एनओसी मिल जाएगी।
लोहा खनन भी होगा
चितरंगी विकास खंड में 4 गोल्ड व एक आयरन ब्लॉक आवंटित किया गया है। संविदाकार द्वारा ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का कार्य किया जा रहा है। सभी ब्लॉकों का रकबा भी तय है।
कपिलमुनि शुक्ला, सहायक खनिज अधिकारी सिंगरौली
Hindi News / Singrauli / ऊर्जाधानी की धरती उगलेगी सोना: ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का काम शुरू, लोहा का खनन भी होगा