थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि शनिवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी की जा रही थी। तब मुखबीर की सूचना पर सिरोही से गुजरात की तरफ जा रहे राजस्थान नंबर के आयशर मिनी ट्रक की जांच की। ट्रक में जूट की बोरियों की गांठों के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 385 कर्टन पाए गए। अवैध शराब व मिनी ट्रक को जब्त किया। प्रकरण में आरोपी पुखराज पुत्र केसाराम जाट, निवासी जिला जालोर व दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र जाट, निवासी- जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।
– पिण्डवाड़ा में 6.60 लाख का अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार जिले में पिण्डवाड़ा शहर के निकट से गुजर रहे उदयपुर हाइवे स्थित ढांगा तिराहे पर पिण्डवाडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 44.150 किलाेग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त की।
पुलिस ने बताया कि पिण्डवाडा थाना के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता व डीएसटी टीम ने ढांगा तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान एक कार की तलाशी ली तो उसमें 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। जिसे जब्त किया। साथ ही डोडा पोस्त का परिवहन करते मण्डावला पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा निवासी जगदीश कुमार पुत्र मगारामरेबारी व बाडमेर निवासी हेमाराम पुत्र जेठाराम रेबारी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
बरामद डोडा पोस्त की कीमत करीब 6.60 लाख रुपए है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत, उप निरीक्षक डीएसटी टीम अमराराम, उप निरीक्षक राजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, गजेन्द्रसिंह व मुकेश कुमार का सहयोग रहा।