scriptRajasthan Crime: शादी समारोह में लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग ले उड़ा शातिर, 60 हजार कैश और मोबाइल भी था | Gold and silver jewellery, cash and mobile stolen at a wedding ceremony in Aburoad City of Sirohi | Patrika News
सिरोही

Rajasthan Crime: शादी समारोह में लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग ले उड़ा शातिर, 60 हजार कैश और मोबाइल भी था

पुलिस ने बताया कि बैग में 25 से 28 तोला सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार नगदी व एक मोबाइल था, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया।

सिरोहीFeb 08, 2025 / 08:35 pm

Rakesh Mishra

Theft at marriage
राजस्थान के सिरोही के आबूरोड शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के तलहटी गांव में एक होटल में विवाह समारोह के दौरान चोर करीब 28 तोला सोने-चांदी के आभूषण व नगदी से भरा बैग ले उड़े। पीडि़त परिवार आबूरोड निवासी है।
वारदात शुक्रवार रात की बताई जा रही है। सिरोही के आबूरोड की गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र निवासी विजय कुमार गुप्ता ने सदर पुलिस थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि 6 फरवरी को उसके चचेरे भाई अक्षत गुप्ता की शादी होने से 5 फरवरी को उसके चाचा अजय गुप्ता परिवार सहित तलहटी स्थित होटल में आए थे। शादी में पाली, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व अन्य जगह से रिश्तेदार आए थे।

होटल के हॉल से चोरी

7 फरवरी को रात करीब 9-10 बजे उसकी माता लीलादेवी गुप्ता अन्य मेहमानों के साथ होटल के हॉल में बैठी थी। जिनके पास मौजूद बैग में 25 से 28 तोला सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार नगदी व एक मोबाइल था। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि तलहटी के होटल में शादी समारोह में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अनुसंधान जारी है। शीघ्र वारदात में लिप्त व्यक्तियों को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Sirohi / Rajasthan Crime: शादी समारोह में लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग ले उड़ा शातिर, 60 हजार कैश और मोबाइल भी था

ट्रेंडिंग वीडियो