वारदात शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
सिरोही के आबूरोड की गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र निवासी विजय कुमार गुप्ता ने सदर पुलिस थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि 6 फरवरी को उसके चचेरे भाई अक्षत गुप्ता की शादी होने से 5 फरवरी को उसके चाचा अजय गुप्ता परिवार सहित तलहटी स्थित होटल में आए थे। शादी में पाली, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व अन्य जगह से रिश्तेदार आए थे।
होटल के हॉल से चोरी
7 फरवरी को रात करीब 9-10 बजे उसकी माता लीलादेवी गुप्ता अन्य मेहमानों के साथ होटल के हॉल में बैठी थी। जिनके पास मौजूद बैग में 25 से 28 तोला सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार नगदी व एक मोबाइल था। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गया। थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि तलहटी के होटल में शादी समारोह में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अनुसंधान जारी है। शीघ्र वारदात में लिप्त व्यक्तियों को पकड़ लिया जाएगा।