सोनभद्र में हुआ हादसा
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरया गांव से बोलेरो में सवार होकर एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्य प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गए थे। शनिवार रात वे प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के लिए चले। रविवार सुबह लगभग छह बजे जैसे ही बोलेरो बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रहे ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई।
आसापास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। बभनी पुलिस भी मौके पर आ गई। सभी को तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं समेत चार को मृत घोषित कर दिया। उधर, पिपराखाड़ में दोपहर लगभग तीन बजे दो बसों में टक्कर हो गई। एक बस उड़ीसा से 32 लोगों को लेकर प्रयागराज जा रही थी, जबकि दूसरी बस महाकुम्भ से श्रद्धालुओं को लेकर छत्तीसगढ़ लौट रही थी। हादसे में उड़ीसा की बस में सवार 62 वर्षीय लतारथ की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए।