ऋण की किश्त दे रहे, फिर भी किराए के मकानों में रह रहेजानकारी के अनुसार 2015 में शहर के आवासहीन लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की थी। सिरोही में गोयली रोड पर फ्लैट के लिए आवासहीन लोगों से 15 फरवरी 2017 को आवेदन लिए गए। योजना के तहत नगर परिषद के अधीन शहर में गाेयली रोड पर बहुमंजिला फ्लैट का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसमें आवेदन करने वाले कई लोग फ्लैट का पूर्ण भुगतान कर चुके। कई लोग बैंक से ऋण लेकर नगर परिषद को किश्त की राशि भर रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक फ्लैट नसीब नहीं हुआ। ऐसे में कई लोग बैंक की किश्तें भी दे रहे हैं और किराए के घरों में रह रहे हैं, ऐसे में उनको दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
2020 में पूरा होना था निर्माण, कार्य आज भी अधूरा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैटों का निर्माण कार्य 2020 में पूरा होना था, लेकिन निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। हालांकि ढांचा तो तैयार कर दिया गया, लेकिन फ्लैट रहने लायक तैयार नहीं हुए हैं। इससे आवेदकों में आक्रोश है। योजना के तहत बन रहे आवासों में अलग-अलग श्रेणियों के आवास है। आवेदकों का कहना है कि ज्यादातर लोगों ने ब्याज पर पैसा लिया है, जिसके कारण उनको ब्याज चुकाना भारी पड़ रहा है। उनको न तो घर मिला और न ही पैसा मिल रहा है।
योजना में बन रहे 480 फ्लैटशहर में गोयली रोड पर योजना के तहत बहुमंजिला फ्लैट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें 480 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से अभी तक महज 96 फ्लैट तैयार हुए हैं और आवंटन 40 आवेदकों को ही किया गया है। हालांकि पिछले सालों से योजना रेंग रही थी, अब कुछ माह से योजना से गति पकड़ी है। ऐसे में आगामी कुछ माह में फ्लैट तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सांसद को भी बताई थी समस्याआवेदकों ने करीब एक वर्ष पहले सांसद लुम्बाराम चौधरी को भी योजना का धीमी गति से कार्य होने की समस्या बताई थी। इसके बाद सांसद ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूरा कर आवेदकों को फ्लैट आवंटन करने के निर्देश दिए थे, ताकि उनको दोहरी मार नहीं झेलनी पड़े, लेकिन सांसद के निर्देश के बाद भी हालात वहीं ढाक के तीन पात नजर आए।
कार्य ने गति पकड़ी है- मुख्यमंत्री जन आवास योजना में 480 फ्लैट तैयार होंगे। इसमें से 96 तैयार है और जिन लोगों ने पैसे पूरे भर दिए हैं, उन 40 लाभार्थियों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं। अब आगामी 15 दिन में 64 फ्लैट और तैयार कर दिए जाएंगे। अब कार्य तेज गति से किया जा रहा है। शीघ्र सभी को आवंटन कर देंगे।
पंकज कुमार गुर्जर, एईएन, नगर परिषद सिरोही