scriptदवा मिल रही ना राहत: नियमों में उलझे पेंशनर्स | Patrika News
खास खबर

दवा मिल रही ना राहत: नियमों में उलझे पेंशनर्स

मजबूरी में बाजार से नकद में खरीदनी पड़ रही दवाएं हजारों पेंशनर्स को उठानी पड़ी परेशानी सीकर. राज्य सरकार की राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना (आरजीएचएस ) में दवा लेने के लिए एसएसओ आईडी (सिंगल साइन ऑन आईडी) की अनिवार्यता पेंशनर्स के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। तकनीकी जानकारी के अभाव और आईडी संबंधित परेशानी […]

सीकरApr 29, 2025 / 11:25 am

Puran

rajasthan medical news

प्रतीकात्मक तस्वीर

मजबूरी में बाजार से नकद में खरीदनी पड़ रही दवाएं

हजारों पेंशनर्स को उठानी पड़ी परेशानी

सीकर. राज्य सरकार की राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना (आरजीएचएस ) में दवा लेने के लिए एसएसओ आईडी (सिंगल साइन ऑन आईडी) की अनिवार्यता पेंशनर्स के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। तकनीकी जानकारी के अभाव और आईडी संबंधित परेशानी के चलते हजारों पेंशनर्स दवाओं के लिए भटकने को मजबूर हैं। कई जगहों पर तो पेंशनर्स को नकद भुगतान कर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। पेंशनर्स का कहना है कि उम्र और तकनीकी जटिलताओं के कारण एसएसओआईडी बनाना और उसका सही उपयोग करना उनके लिए कठिन है। कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर एसएसओआईडी के बिना दवा देने से मना कर दिया जा रहा है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पेंशनर्स बोले: सरकारी दावे और जमीनी हकीकत में फर्क

राज्य सरकार का दावा है कि एसएसओआईडी से प्रक्रियाएं पारदर्शी और सुगम होंगी, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। पेंशनर्स की मांग है कि या तो एसएसओआईडी की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, या फिर पेंशनर्स को इससे मुक्त रखा जाए। पेंशनर्स संघ के आरजीएचएस में एसएसओआईडी की अनिवार्यता खत्म करने और आरजीएचएस के तहत दवाएं पुराने तरीके से उपलब्ध करवाई जाएं। समस्या का जल्द कोई समाधान नहीं निकालने पर पेंशनर्स की ओर से आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा।
अनिवार्यता हटाई जाई

सेवाकाल के दौरान तय राशि का हिस्सा देने के बाद आरजीएचएस योजना का लाभ नहीं मिल पाना दुर्भाग्य पूर्ण है। योजना में पारदर्शिता लाने के नाम पर नित नए बदलाव करके पेंशनर्स की मुसीबत बढ़ाई जा रही है। समस्या के बारे में उच्च स्तर पर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पेंशनर्स को राहत देने के लिए एसएसओआईडी की अनिवार्यता से हटाने की जरूरत है।
वीरेंद्र माथुर, जिला मंत्री, राजस्थान पेंशनर्स मंच, सीकर

Hindi News / Special / दवा मिल रही ना राहत: नियमों में उलझे पेंशनर्स

ट्रेंडिंग वीडियो